5 चीजें जो Extreme Rules में जरूर होनी चाहिए

Team

WWE एक्सट्रीम रूल्स 2018 का WWE नेटवर्क पर पिट्सबर्ग से सीधा प्रसारण होगा। जैसा कि माइकल कोल कहते हैं कि ये वो रात होती है जब WWE एक्सट्रीम होता है। इवेंट में होने वाले 11 मैचों में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स शामिल हैं। इस बार एक्सट्रीम रूल्स का असर थोड़ा कम हो सकता है क्योंकि काफी मैचों को बिना किसी शर्त रखा गया है। गिरती रेटिंग और घटती व्यूवरशिप के बीच WWE को एक्सट्रीम रूल्स को एक सफल शो बनाने की ज़रुरत है। एक्सट्रीम रूल्स के घटनाक्रम सीधा-सीधा समरस्लैम पर असर डालेंगे। एक्सट्रीम रूल्स के सफल होने के लिए शो के दौरान ये पांच चीज़ें ज़रूर होनी चाहिए।

#5 ना हो केन और ब्रायन की दुश्मनी

फैंस तब काफी खुश हुए जब डेनियल ब्रायन और केन 26 जून के एपिसोड में एक साथ आए। टीम हैल नो स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्लजिन ब्रदर्स का सामना करने के लिए तैयार है। इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा कि समरस्लैम में डेनियल ब्रायन के सामने कौन होगा। ऐसी खबरें आ रही हैं कि द मिज़, ब्रायन का सामना करेंगे या फिर केन समरस्लैम में डेनियल ब्रायन के सामने होंगे। WWE को ब्रायन और केन को आमने सामने नहीं लाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना ब्रायन के लिए सही नहीं होगा। ब्रायन को अपने करियर के इस मोड़ में ज़्यादा बड़ी दुश्मनियों और टाइटल मैचों की ज़रूरत है।

#4 ज़िगलर बचाएं अपनी चैंपियनशिप

Zi

ऐसा लगता है कि WWE में डॉल्फ ज़िगलर को ड्रू मैकइंटायर के साथ आने के बाद और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद से एक नई ज़िन्दगी मिली है। ज़िगलर पिछले कुछ हफ़्तों में सैथ रॉलिंस के सामने अच्छी चुनौती पेश करने में कामयाब रहे हैं और दोनों के बीच होने वाला 30 मिनट का आयरन मैन मैच काफी दमदार होने वाला है। WWE को ज़िगलर की लय बरकरार रखने के लिए उन्हें टाइटल रिटेन करवाना चाहिए। ज़िगलर कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी है और WWE को उनके लिए कुछ ख़ास ज़रूर करना चाहिए। साथ ही ज़िगलर का टाइटल बचाना रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल के समीकरणों में लाकर खड़ा कर देगा।

#3 शिंस्के नाकामुरा जीत हासिल करें

Naka

WrestleMania 34 में हील बनने के बाद से शिंस्के नाकामुरा अपने आप में एक परफ़ॉर्मर बन गए हैं। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच मनी इन द बैंक 2018 में शानदार मुकाबला हुआ था लेकिन नाकामुरा टाइटल जीतने में असफल रहे। स्मैकडाउन लाइव में नाकामुरा, जैफ हार्डी का सामना करने वाले थे लेकिन चोट के चलते बाहर हो गए। इस बार नाकामुरा के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा जब वो एक्सट्रीम रूल्स में जैफ हार्डी का सामना करेंगे। नाकामुरा को US चैंपियनशिप अपने पास लानी होगी नहीं तो उनकी लय खो जाएगी। नाकामुरा का US चैंपियन बनना उनके लिए ज़्यादा मैच और मौके लाएगा।

#2 रुसेव को एक बड़े मैच की ज़रुरत

R

रुसेव को एक्सट्रीम रूल्स में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। ऐसी संभावनाएं बहुत कम हैं कि रुसेव, एजे स्टाइल्स को हरा पाएंगे। लेकिन फैंस कम से कम ये उम्मीद कर सकते हैं कि रुसेव इस मैच में सरहानीय प्रदर्शन करें। रुसेव अब तक कोई बड़ा मैच देने में नाकामयाब रहे हैं। ये रुसेव के लिए अच्छा मौका होगा कि वो परफॉर्म करें और खुद को बाकी सब के लिए एक खतरे के तौर पर पेश करें।

#1 रोमन को हरा कर हील बनें लैश्ले

Lashle

WrestleMania 34 के बाद से वापसी करने के बाद बॉबी लैश्ले का प्रदर्शन फीका रहा है। जैसा WWE ने सोचा था लैश्ले वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सैमी जेन के साथ दुश्मनी और खराब लिखी हुए सैगमेंट ने लैश्ले का नुकसान किया है। लेकिन रोमन रेंस के साथ होने वाले बड़े मैच को देखकर ऐसा लगता है कि WWE के पास इस पूर्व ECW चैंपियन के लिए बड़ी योजनाएं हैं। लैश्ले अपनी लय तलाश रहे हैं और इस प्रक्रिया में रोमन रेंस को हारने से ज़्यादा अच्छा कुछ हो नहीं सकता। लेकिन केवल जीतने से कुछ नहीं होगा। करेक्टर बदल कर हील बनना लैश्ले के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। रॉ को एक खतरनाक हील की ज़रुरत है और लैश्ले वो हो सकते हैं। लेखक: ईशान कैकर, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications