#3 शिंस्के नाकामुरा जीत हासिल करें
WrestleMania 34 में हील बनने के बाद से शिंस्के नाकामुरा अपने आप में एक परफ़ॉर्मर बन गए हैं। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच मनी इन द बैंक 2018 में शानदार मुकाबला हुआ था लेकिन नाकामुरा टाइटल जीतने में असफल रहे। स्मैकडाउन लाइव में नाकामुरा, जैफ हार्डी का सामना करने वाले थे लेकिन चोट के चलते बाहर हो गए। इस बार नाकामुरा के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा जब वो एक्सट्रीम रूल्स में जैफ हार्डी का सामना करेंगे। नाकामुरा को US चैंपियनशिप अपने पास लानी होगी नहीं तो उनकी लय खो जाएगी। नाकामुरा का US चैंपियन बनना उनके लिए ज़्यादा मैच और मौके लाएगा।
Edited by Staff Editor