#1 रोमन को हरा कर हील बनें लैश्ले
WrestleMania 34 के बाद से वापसी करने के बाद बॉबी लैश्ले का प्रदर्शन फीका रहा है। जैसा WWE ने सोचा था लैश्ले वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सैमी जेन के साथ दुश्मनी और खराब लिखी हुए सैगमेंट ने लैश्ले का नुकसान किया है। लेकिन रोमन रेंस के साथ होने वाले बड़े मैच को देखकर ऐसा लगता है कि WWE के पास इस पूर्व ECW चैंपियन के लिए बड़ी योजनाएं हैं। लैश्ले अपनी लय तलाश रहे हैं और इस प्रक्रिया में रोमन रेंस को हारने से ज़्यादा अच्छा कुछ हो नहीं सकता। लेकिन केवल जीतने से कुछ नहीं होगा। करेक्टर बदल कर हील बनना लैश्ले के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। रॉ को एक खतरनाक हील की ज़रुरत है और लैश्ले वो हो सकते हैं। लेखक: ईशान कैकर, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor