5 चीजें जो WWE WrestleMania 37 में जरूर होनी चाहिए

Neeraj
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

#2 WWE WrestleMania 37 रिया रिप्ली के लिए काफी अहम

Ad
Ad

WrestleMania 36 में रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ा था। फ्लेयर के खिलाफ हार झेलने वाली रिप्ली के पास खुद को दोबारा साबित करने का मौका है और इस बार उन्होंने Raw विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज किया है।

WrestleMania में रिप्ली को पूरा मौका मिलना चाहिए और उनसे असुका को कड़ी फाइट मिलनी चाहिए। अपने सबसे बड़े मोमेंट को हासिल करने के लिए रिप्ली को इस मैच में जीत हासिल करने की जरूरत होगी।

#1 WWE WrestleMania 37 में एक और दमदार जीत हासिल करें डेनियल ब्रायन

Ad

भले ही यह एक सरप्राइज मालूम हो, लेकिन WrestleMania 37 को हेडलाइन बनाने के लिए कुछ बड़े और चौंकाने वाले निर्णय लेने चाहिए। ऐज ने 2021 Royal Rumble जीतकर रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन डेनियल ब्रायन ने भी धीरे-धीरे खुद को इस पिक्चर में शामिल कर लिया।

यह WrestleMania के सबसे बड़े मैचों में से एक होने वाला है क्योंकि इसमें कोई भी साफ तौर पर फेवरेट नहीं है। WWE एकदम चौंकाने वाला निर्णय ले सकती है और 2014 की तरह ब्रायन को WrestleMania जीत दे सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications