#4 साल 2009 के रैंडी ऑर्टन की वापसी
साल 2015-16 के बाद जबसे रैंडी ऑर्टन ने इंजरी से अपनी वापसी की थी तब से ही इनकी परफॉरमेंस काफी खराब होते हुए दिखी है। साल 2017 रैंडी ऑर्टन के करियर का सबसे बेकार साल साबित हुआ। इस साल हमें इनका ब्रे वायट और जिंदर महाल के साथ घटिया मैच देखने को भी मिला। इन्हें अपने करियर को सुधारने के लिए साल 2009 के वाईपर को वापस रिंग में लाना होगा। यह बात साफ है कि रैंडी ऑर्टन एक बेबीफेस से ज्यादा हील के किरदार में अच्छे लगते हैं।
साल 2008-09 के बीच ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ हुई इनकी दुश्मनी को लोगों ने काफी पसंद किया था। केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुई इनकी दुश्मनी के बाद से ही हमें इनकी खराब बुकिंग होती हुई दिख रही है। रैसलमेनिया में इनका मैच बॉबी रूड के साथ होगा। बॉबी रूड के ग्लोरियस कैरेक्टर को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब समय रैंडी ऑर्टन का है कि वह साल 2009 के वाईपर को वापस लेकर आए।