पिछले हफ्ते की मंडे नाइट रॉ कंपनी की सबसे अच्छी रॉ नहीं थी लेकिन इसके बावजूद शो में हमें कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली। पूरे शो के दौरान ऐसा लगा कि कंपनी अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है।
शायद WWE बड़ी जल्दी चीज़ों को बदलने की सोच रही है। TLC में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बचा हुआ है और रॉ में दिख रही स्टोरीलाइंस को अच्छा बनाने के लिए थोड़ा समय ज़रूर लगेगा लेकिन कंपनी ने पहले भी चीज़ों को जल्दी किया है और ऐसा एक बार फिर हो सकता है।
आईये जानें ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जिन्हें इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में होना चाहिए।
#5 शो में हमें डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच झगड़ा होते हुए दिखे
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी अब काफी आगे बढ़ चुकी है और ऐसे में WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिससे इस दुश्मनी को और अच्छा बनाया जा सके। इन दोनों के बीच झगड़ा कराने से ऐसा हो भी सकता है।
शायद एम्ब्रोज़ पार्किंग लॉट में ही रॉलिंस पर हमला करने लगेंगे और रिंग के अंदर आने तक हमें इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।
इस समय हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंपनी के अंदर नहीं देखने को मिल रही है और इस कारण कंपनी को रॉ की विमेंस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बढ़ा दिखाने की जरूरत है। इन दोनों की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आ रही है और ऐसे में इस लड़ाई के करवाने से चीज़ें सिर्फ अच्छी होते हुए नजर आएंगी।
अब WWE ने इन दोनों की दुश्मनी के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया है लेकिन TLC तक इन दोनों की दुश्मनी को अच्छा बनाने के लिए उन्हें ऐसी कई और चीज़ें करने की जरूरत है।
WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें