पिछले हफ्ते की मंडे नाइट रॉ कंपनी की सबसे अच्छी रॉ नहीं थी लेकिन इसके बावजूद शो में हमें कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली। पूरे शो के दौरान ऐसा लगा कि कंपनी अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है।
शायद WWE बड़ी जल्दी चीज़ों को बदलने की सोच रही है। TLC में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बचा हुआ है और रॉ में दिख रही स्टोरीलाइंस को अच्छा बनाने के लिए थोड़ा समय ज़रूर लगेगा लेकिन कंपनी ने पहले भी चीज़ों को जल्दी किया है और ऐसा एक बार फिर हो सकता है।
आईये जानें ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जिन्हें इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में होना चाहिए।
#5 शो में हमें डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच झगड़ा होते हुए दिखे
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी अब काफी आगे बढ़ चुकी है और ऐसे में WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिससे इस दुश्मनी को और अच्छा बनाया जा सके। इन दोनों के बीच झगड़ा कराने से ऐसा हो भी सकता है।
शायद एम्ब्रोज़ पार्किंग लॉट में ही रॉलिंस पर हमला करने लगेंगे और रिंग के अंदर आने तक हमें इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।
इस समय हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंपनी के अंदर नहीं देखने को मिल रही है और इस कारण कंपनी को रॉ की विमेंस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बढ़ा दिखाने की जरूरत है। इन दोनों की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आ रही है और ऐसे में इस लड़ाई के करवाने से चीज़ें सिर्फ अच्छी होते हुए नजर आएंगी।
अब WWE ने इन दोनों की दुश्मनी के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया है लेकिन TLC तक इन दोनों की दुश्मनी को अच्छा बनाने के लिए उन्हें ऐसी कई और चीज़ें करने की जरूरत है।
WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#4 टैग टीम टाइटल के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच करवाया जाए
टैग टीम डिवीज़न को बढ़ा दिखाने के लिए कंपनी को काफी सारी चीज़ें करने की जरूरत है। इस डिवीज़न को अच्छा बनाने के लिए काफी कुछ किया जा सकता है लेकिन क्यों ना कंपनी हमें टैग टीम टाइटल्स के लिए पहली बार 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच करवाए?
इससे हमें एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और शायद हमें नए टैग टीम चैंपियंस भी दिख जाए।
एक नया चैंपियन शायद फैंस को पसंद ना आए क्योंकि कुछ समय पहले ही ऑथर्स ऑफ़ पेन ने टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किया है। कुछ हफ्तों पहले सर्वाइवर सीरीज में हमें ऑथर्स ऑफ़ पेन का मज़ाक बनते हुए दिखा और अब इन्हें चैंपियन के तौर पर देखना थोड़ा अजीब लग रहा है।
चैड गेबल और बॉबी रूड दोनों काफी अच्छे रैसलर्स हैं और टैग टीम चैंपियंस के तौर पर काफी अच्छा काम कर सकते हैं।
#3 नाया जैक्स और टमिना मिलकर रोंडा राउजी और नटालिया को माद दे
यह बात सब जानते हैं कि इस मैच के लिए कंपनी ज्यादा कुछ नहीं कर सकती है। फैंस इस बात को जानते हैं कि कंपनी इस समय तो रोंडा राउजी की हार नहीं करवाने वाली हैं लेकिन इसके बावजूद वो राउजी को एक अंडरडॉग की तरह दिखाती हैं।
अब WWE को कुछ बदलाव करने की जरूरत है। क्यों ना कंपनी नटालिया के कारण इस मैच में रोंडा की हार कराए और अगर ऐसा होता है तो इससे जैक्स को TLC से पहले थोड़ा मोमेंटम तो ज़रूर मिलेगा।
ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी नाया के हाथों नटालिया को नॉक आउट कराए। इससे नाया जैक्स को फैंस की तरफ से नफरत ही देखने को मिलेगी और यह रोंडा के लिए काफी अच्छा हो सकता है। ऐसा करने से फैंस इस मैच के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो सकते हैं।
#2 फिन बैलर और इलायस को एक 3 बनाम 2 हैंडीकैप मैच में डाला जाए
अगर WWE रॉ के फेस रैसलर्स को काफी मुश्किल मुक़ाबलों में बुक करना जारी रखना चाहती है तो क्यों ना फिन बैलर और इलायस को एक हैंडीकैप मैच में डाला जाए।
इस मैच में उनका सामना बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के साथ हो सकता है। ऐसा करने से WWE फेस रैसलर्स को फैंस की तरफ से सिम्पथी दिलाने के कामयाब हो जाएगी और यह अच्छी बात है।
अगर ऐसा होता है तो इससे कंपनी उस रैसलर को बढ़ा दिखाने के कामयाब हो जाएगी जो आकर बैलर और इलायस को इन तीनों हील रैसलर्स से बचाएगा। यह बैलर और इलायस के लिए काफी बुरा होगा क्योंकि उन्हें इस मैच में हार झेलनी पड़ेगी। अगर कंपनी ऐसा कर पाने में कामयाब हो जाती है तो इससे TLC से पहले वाले रॉ के शोज काफी शानदार बन सकते हैं।
#1 कर्ट एंगल आकर बैरन कॉर्बिन पर हमला करे
इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस को अथॉरिटी वाली स्टोरीलाइन बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। यह तो साफ़ है कि TLC तक यह एंगल खत्म होता हुआ नहीं दिखेगा लेकिन इस कहानी में कंपनी एक हीरो को ला सकती है।
पिछले हफ्ते कॉर्बिन ने मैकइंटायर और लैश्ले के साथ मिलकर बैलर और इलायस पर हमला किया था लेकिन अब कंपनी को एक ऐसे रैसलर की जरूरत है जो आकर कॉर्बिन का सामना कर सके।
इस समय कर्ट एंगल रॉ में नजर नहीं आ रहे हैं और अगर उनकी वापसी कॉर्बिन के खिलाफ करवाई जाए तो फैंस काफी खुश होंगे। कॉर्बिन के कारण ही आज एंगल रॉ के कामों को संभालने की जगह छुट्टियाँ मना रहे हैं।
ऐसा करने से फैंस भी काफी खुश होंगे क्योंकि उन्हें कॉर्बिन की जगह एंगल को रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर देखना है।
लेखक- ब्रायन थॉर्न्सबर्ग; अनुवादक- ईशान शर्मा