5 बड़ी चीज़ें जो अगले हफ्ते Raw में होनी चाहिए 

#2 फिन बैलर और इलायस को एक 3 बनाम 2 हैंडीकैप मैच में डाला जाए

Ad
Raw needs a hero. Will Finn Balor and Elias step up?

अगर WWE रॉ के फेस रैसलर्स को काफी मुश्किल मुक़ाबलों में बुक करना जारी रखना चाहती है तो क्यों ना फिन बैलर और इलायस को एक हैंडीकैप मैच में डाला जाए।

Ad

इस मैच में उनका सामना बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के साथ हो सकता है। ऐसा करने से WWE फेस रैसलर्स को फैंस की तरफ से सिम्पथी दिलाने के कामयाब हो जाएगी और यह अच्छी बात है।

अगर ऐसा होता है तो इससे कंपनी उस रैसलर को बढ़ा दिखाने के कामयाब हो जाएगी जो आकर बैलर और इलायस को इन तीनों हील रैसलर्स से बचाएगा। यह बैलर और इलायस के लिए काफी बुरा होगा क्योंकि उन्हें इस मैच में हार झेलनी पड़ेगी। अगर कंपनी ऐसा कर पाने में कामयाब हो जाती है तो इससे TLC से पहले वाले रॉ के शोज काफी शानदार बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications