कई NXT सुपरस्टार्स के डैब्यू
WWE NXT के फिलहाल कई सारे टैलेंटेड रैसलर्स हैं, जो मेन रोस्टर में डैब्यू करने के बेहद काबिल हैं। इन सुपरस्टार्स को अगर कंपनी द्वारा अच्छी स्टोरीलाइन दी गई तो ये WWE का भविष्य साबित हो सकते हैं। द ऑथर्स ऑफ पेन ने NXT में अपना लोहा मनवाया है। अकाम और रेजर की ये टीम WWE मेन रोस्टर के टैग टीम डिवीजन में नई जान लेकर आ सकती है। इसके अलावा एडम कोल, एलिस्टर ब्लैक, ड्रू मैकइंटायर का डैब्यू फैंस को खूब पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor