2 ये लैश्ली-जेन फिउड का अंत होना चाहिए
ये दोनों रैसलर्स अद्भुत प्रतिभा के धनी है लेकिन इनके बीच होने वाले फिउड को क्रिएटिव ने एकदम निचले स्टार का बनाकर रख दिया है। ये ज़रूरी है कि हम इनके बीच फिउड को यहीं पर समाप्त होता हुआ देखें क्योंकि जिस स्तर का ये फिउड हो चला है उसके बाद इन्हें अपने रास्ते जाने देना और अलग फिउड्स में होने देना एक अच्छा कदम होगा। अगर आने वाले समय में इन्हें किसी अच्छे फिउड में रखा जाए तो कोई हर्ज़ नहीं, पर अभी के लिए इस फिउड को एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना ही अच्छा रहेगा।
Edited by Staff Editor