ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के एक हफ्ते बाद 6 मई को WWE का एक और बड़ा पीपीवी होने जा रहा है। WWE बैकलैश पहला 'को- ब्रांडेड' पीपीवी होगा। इसे लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई है और यहां पर स्मैकडाउन और रॉ दोनों के स्टार्स मौजूद रहेंगे।
पीपीवी में आठ मैच तय किए गए हैं और इस वजह से ये वीकेंड बेहद धमाकेदार साबित होगा। ये रही ऐसी 5 चीजें जो बैकलैश पर जरूर होनी चाहिए।
#5 कार्मेला ख़िताब बचा लेंगी
बैकलैश पीपीवी में कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। शार्लेट के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन कर के कार्मेला ने ख़िताब जीता था। शार्लेट एक अच्छी चैंपियन रही है लेकिन WWE को ख़िताब कार्मेला के पास रहने देना चाहिए। इसे उन्हें लम्बे समय के लिए बचाना होगा। फिर बाद में उनसे ये ख़िताब कोई और जीत सकता है। भले ही पेपर पर शार्लेट जीत की दावेदार दिखाई दें, लेकिन मैच का अंत कार्मेला की जीत से होना चाहिए।
#4 डेनियल ब्रायन की जीत
कुछ हफ्तों के बिल्ड-अप के बाद डेनियल ब्रायन का सामना बिग कैस से रविवार को होने वाला है। दोनों रैसलर्स को जीत की ज़रूरत है लेकिन यहां पर डेनियल ब्रायन को पुश मिल सकता है। भले ही यहां उनकी साफ जीत न हो लेकिन यहां पर वो DQ से मैच जीत सकते हैं। ऐसा करने के लिए बिग कैस को ग़ुस्सा दिलाया जा सकता है। जिसके बाद दोनों के बीच एक और मैच तय किया जा सकता है।
#3 रॉलिंस अपना ख़िताब डिफेंड करेंगे
रैसलमेनिया के बाद इस मैच की घोषणा हुई थी और बैकलैश पर द मिज़ को उनका रीमैच मिलेगा। रॉलिंस इस समय अच्छे मोमेंटम के साथ बढ़ रहे हैं और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर अपना ख़िताब डिफेंड कर चुके हैं। इसके बाद अब रॉलिंस की फिउड बैलर या फिर किसी और से होना चाहिए। मिज़ एक बेहतरीन IC चैंपियन रह चुके हैं लेकिन अब उन्हें कुछ अलग करना चाहिए।
#2 रोमन रेंस के खिलाफ समोआ जो की जीत
वापसी के बाद से समोआ जो बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उनके प्रोमो शानदार रहे हैं और संभव है कि WWE उन्हें यहां मैच जीतने दे। वहीं रोमन रेंस लगातार दो बार ब्रॉक लैसनर के हाथों हार चुके हैं और शायद आगे भी हारते रहें, जिसके बाद दमदार फेस बनकर वो वापसी कर सकते हैं। जो के हाथों रेंस की हार सही विकल्प हो सकती है।
#1 नया WWE चैंपियन
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच ये तीसरा मैच होगा। पहले में स्टाइल्स की जीत हई थी तो वहीं दूसरा मैच डबल काउंटआउट था। तीसरे मैच में शिंस्के नाकामुरा की जीत होनी चाहिए। इस तरह ख़िताब के बदलाव से स्टाइल्स और नाकामुरा दोनों के किरदार को काफी फायदा होगा। समोआ जो कि तरह ही शिंस्के नाकामुरा ने भी हील के रूप में अच्छा काम किया है। ख़िताब जीतकर वो इससे ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं। दोनों के बीच पिछली दो भिड़ंत अच्छी थी लेकिन यादगार नहीं थी। लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी