#1 नया WWE चैंपियन
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच ये तीसरा मैच होगा। पहले में स्टाइल्स की जीत हई थी तो वहीं दूसरा मैच डबल काउंटआउट था। तीसरे मैच में शिंस्के नाकामुरा की जीत होनी चाहिए। इस तरह ख़िताब के बदलाव से स्टाइल्स और नाकामुरा दोनों के किरदार को काफी फायदा होगा। समोआ जो कि तरह ही शिंस्के नाकामुरा ने भी हील के रूप में अच्छा काम किया है। ख़िताब जीतकर वो इससे ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं। दोनों के बीच पिछली दो भिड़ंत अच्छी थी लेकिन यादगार नहीं थी। लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor