5. द NJPW रैसलमेनिया मेन इवेंट
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के डेब्यू के बाद से ही वो मौजूदा समय के बेहतरीन और रोस्टर में शामिल सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स हैं। वहीं, दोनों ही जापान में लड़ चुके हैं, लेकिन WWE में दोनों का सामना नहीं हुआ है।
खासकर कि WWE चैंपियनशिप और अधिक विषेश रूप से रैसलमेनिया के लिए। अफवाह ये आई थी कि विंस मैकमैहन 'द फिनोमिनल वन' और 'द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग-स्टाइल' के बीच शो ऑफ़ शोज में बेहद प्रत्याशित शो कराने की प्लानिंग कर रहे हैं और जापान की रैसलिंग इंडस्ट्री में धारणा के प्रभाव को पहचानने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेखक- जैम्स सुल्लीवन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor