#1 विंस मैकमैहन के साथ इनकी लड़ाई
Ad
Ad
विंस मैकमैहन एक ऐसे बॉस का किरदार कर रहे थे जो अपनी ताकत का गलत फायदा उठा रहा था, और उसकी वजह से स्टीव ऑस्टिन के साथ साथ बांकी लोगों को भी नुकसान हो रहा था। लोग अमूमन अपने बॉस से परेशान रहते हैं, और उनकी ज़्यादतियों से नाराज़ भी, जिसको एक कहानी की शक्ल देकर विंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को ना सिर्फ यूएस फैंस बल्कि दुनियाभर के फैंस की पसंद बना दिया।
इस किरदार ने उन्हें एक बेबीफेस बना दिया जबकि विंस मैकमैहन एक इविल के तौर पर नज़र आए। इस कहानी ने ना सिर्फ एट्टीट्यूड एरा बल्कि रैसलिंग और WWE की दिशा और दशा ही बदलकर रख दी।
लेखक: रेशमा रामचंद्रन; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by PANKAJ JOSHI