#4 फैंस की प्रतिक्रिया
जब डैनियल ब्रायन ने हाल ही में केविन ओवंस और सेमी जैन के रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से लड़ने का ऐलान किया तो यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का मुकाबला करने के सही दावेदार था, लेकिन इसके कारण बहुत सारे फैन्स डैनियल ब्रायन से नाराज़ भी हुए । डैनियल ब्रायन ने इस ऐलान के बाद फैन्स के साथ येस नारे के एक दौर का नेतृत्व करने की कोशिश की और उन्हें केवल एक मिश्रित प्रतिक्रिया को सर्वश्रेष्ठ ही मिली। इतना ही नहीं डेनियल ब्रायन के प्रोमो पर इतनी बुरी प्रतिक्रिया बहुत सालों बाद देखने को मिली। यह दर्शता है कि WWE वास्तव में इस सुपरस्टार के विरासत को खराब करने में सफल हो रहा हैं।
Edited by Staff Editor