5 चीजें जो साबित करती हैं कि WWE डैनियल ब्रायन को हील बनाकर उनकी विरासत को बर्बाद करना चाहता है

dd8dc-1515304069-800

#2 डैनियल ब्रायन का आसानी से हेर-फेर में शामिल होना

Ad
56644-1515304396-800

क्या WWE डैनियल ब्रायन को एक बेवकूफ की तरह दिखाने की कोशिश कर रही है? हालांकि हमने इस तथ्य पर पहले भी चर्चा की है कि डैनियल ब्रायन का केविन ओवंस और सेमी जैन शेन मेकमैहन से बचने के पीछे कोई वजह जरूर है। लेकिन इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि WWE इस प्रक्रिया में ब्रायन के चरित्र को खराब करने की कोशिश कर रही है। उदाहरण के लिए, ब्रायन ज़ेन और ओवन्स द्वारा नियोजित हेरफेर की रणनीति के लिए विवादास्पद रूप से गिर रहे है, जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों ने अपनी नौकरी बचाई, मेन इवेंन्ट में लड़ने का मौका पाया और इन दोनों को एक चैंपियनशिप मैच भी मिला। ब्रायन इन दोनों के रणनीति में फंसकर एक अंहकारी व्यक्ति जैसे दिख रहे हैं। WWE पहले हमें यह दिखाना चाहती थी कि ब्रायन शुरुआत में इन दोनों को चीजें को निष्पक्ष रखने में मदद करना चाहते थे लेकिन ब्रायन के इन दोनों के बकवास येप मूवमेंट में फंसने और इनके मक्खन मारने पर इनकी मदद की है इसने ब्रायन को ही बदतर और बदतर बना दिया है। इससे भी बदतर यह है कि शेन मैकमैहन ब्रायन और WWE यूनिवर्स को बार-बार इसके बारे में इशारा कर रहे हैं। इस वाक्य से ब्रायन बेवकूफ और कमजोर दिख रहे है। यह चौंकाने वाला नहीं है, यह मुझे इन दोनों के बीच होने मैच को देखने के लिए उकसित नहीं करता बल्कि यह सिर्फ मुझे शर्म से अपना सिर लटकाने पर मजबूर करता है कि WWE ऐसा किसी के साथ कैसे कर रही है, आशा है कि आप भी ऐसा ही सोच रहे होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications