इस समय WWE में शायद ही बैकी लिंच से ज्यादा पॉपुलर कोई हो। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच हमें अपने कैरेक्टर का एक बेहद आक्रामक पक्ष दिखा चुकी हैं, जब उन्होंने समरस्लैम में WWE की अपनी सबसे अच्छी दोस्त शार्लेट फ्लेयर को धोखा दिया था। उस समय दर्शकों को ऐसा लगा था कि बैकी लिंच अपने इस कदम के बाद हील टर्न ले लेंगी और उनकी पॉपुलैरिटी कम हो जाएगी लेकिन पिछले कुछ महीनों में बैकी लिंच की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही गई है।
फ़िलहाल देखा जाए तो बैकी लिंच को अभी से ही रॉयल रंबल 2019 जीतने की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। बैकी लिंच 2018 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विमेंस रैसलर हैं। बैकी लिंच 2 बार की स्मैकडाउन महिला चैंपियन हैं। इसके अलावा हाल ही में बैकी लिंच के लाखों चाहने वालों का दिल तब टूट गया था, जब बैकी लिंच ने घोषणा की थी की टूटी नाक के कारण वे सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
उन्होंने हाल ही में खुद को 'द मैन' भी कहना शुरू कर दिया है जिसका मतलब है कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं। उनके अलावा सैथ रॉलिंस भी खुद को 'द मैन' कहलाना पसंद करते हैं।
पर क्या सच में बैकी लिंच 'द मैन' कहलाने के लायक हैं? और अगर हैं तो आइये जानते हैं वो पल जब बैकी लिंच में अपने 'द मैन' निकनेम को साबित किया है।
# NXT टेकओवर- साशा बैंक्स के खिलाफ मैच
अपने NXT फैन्स के बीच बैकी लिंच 2015 में भी लोकप्रिय थीं लेकिन कंपनी को NXT टेकओवर तक इस बात पर भरोसा नहीं था कि बैकी लिंच क्राउड ला सकती हैं।
हालांकि इस मैच में बैकी लिंच को हार मिली लेकिन एरीना में बैठे सभी दर्शकों ने बैकी लिंच को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दी और बैकी-बैकी के चैंट्स किए।
# शार्लेट के खिलाफ हील टर्न
टाइटल मैच से लगभग 18 महीनों तक दूर रहने के बाद आखिरकार जब बैकी लिंच को टाइटल के लिए मैच मिला, जब ये अनाउंस किया गया कि कार्मेला से समरस्लैम 2018 में हेड टू हेड जाएंगी। हालाँकि बाद में ये मैच ट्रिपल थ्रेट मैच में तब्दील हो गया जब शार्लेट फ्लेयर ने कार्मेला को एक नॉन टाइटल के मैच में इवेंट बिल्डअप के लिए हरा दिया। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने लिंच को हराकर टाइटल जीत लिया और इसके बाद WWE 2018 का सबसे बड़ा मूमेंट ये हुआ जब 'द मैन' ने शार्लेट से ख़िताब छीन लिया और अपनी बेस्ट फ्रेंड को धोखा दे दिया।
हालाँकि लिंच ने एक इंटरव्यू में कहा की उनका शार्लेट फ्लेयर को धोखा देना और हील टर्न लेना WWE का प्लान था लेकिन इस पर दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन के कारण कंपनी को प्लान्स में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा।
# पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतना
जुलाई 2016 मे WWE ड्राफ्ट में स्मैकडाउन महिला चैंपियनशिप को लेकर चर्चा हुई और 2 महीनों बाद जब कंपनी ने पहली बार चैंपियनशिप के लिए मैच रखा, तब कंपनी में सोचा गया कि इस खिताब की हक़दार बैकी लिंच से अच्छी कोई नहीं हो सकती।
इसके बाद बैकी लिंच ने 6 पैक एलिमिनेशन मैच में एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला, नाओमी, नटालिया और निकी बैला को हराकर पहली महिला चैंपियनशिप अपने नाम की।
सोशल मीडिया पर पॉजीटिव रिएक्शन
WWE के कई सुपरस्टार्स से सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को लेकर बहुत ही क्रूर कमेंट्स किये हैं और इससे अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है। लेकिन सोशल मीडिया का भी बैकी लिंच ने बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
'द मैन' को किसी भी रैसलर को टारगेट करने के लिए उसके साथ दुश्मनी में शामिल होने की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि "एक चैम्प जो चाहता है, वो करके ही रहता है।" इसीलिए लिंच कहती हैं कि यदि एक चैम्प चाहता है कि वो अपने किसी साथी रोस्टर का मजाक उड़ना चाहे तो वो इसे बिल्कुल कर सकता है। लिंच अक्सर सोशल मीडिया पर अपने साथी रैसलरों जैसे शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के पुराने ट्वीट पर बहुत ही शानदार रिप्लाई देने के लिए जानी जाती हैं।
शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ एवोल्यूशन मैच
अगर कोई बैकी लिंच के 'द मैन' होने की बात पर संदेह करता है तो शायद एवोल्यूशन मैच के बाद वो इस बात पर जरा भी शक नहीं करेगा कि बैकी लिंच वास्तव में 'द मैन' हैं।
स्मैकडाउन महिला चैंपियन बैकी लिंच ने लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में शार्लेट फ्लेयर को हराया और यह मैच इस साल का ही सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक नहीं बल्कि WWE विमेंस रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैच में से एक माना जाएगा।