5 मौके जब बैकी लिंच ने साबित किया कि वो सच में WWE की 'द मैन' हैं

Enter caption

सोशल मीडिया पर पॉजीटिव रिएक्शन

Enter caption

WWE के कई सुपरस्टार्स से सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को लेकर बहुत ही क्रूर कमेंट्स किये हैं और इससे अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है। लेकिन सोशल मीडिया का भी बैकी लिंच ने बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल किया है।

'द मैन' को किसी भी रैसलर को टारगेट करने के लिए उसके साथ दुश्मनी में शामिल होने की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि "एक चैम्प जो चाहता है, वो करके ही रहता है।" इसीलिए लिंच कहती हैं कि यदि एक चैम्प चाहता है कि वो अपने किसी साथी रोस्टर का मजाक उड़ना चाहे तो वो इसे बिल्कुल कर सकता है। लिंच अक्सर सोशल मीडिया पर अपने साथी रैसलरों जैसे शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के पुराने ट्वीट पर बहुत ही शानदार रिप्लाई देने के लिए जानी जाती हैं।


शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ एवोल्यूशन मैच

Enter caption

अगर कोई बैकी लिंच के 'द मैन' होने की बात पर संदेह करता है तो शायद एवोल्यूशन मैच के बाद वो इस बात पर जरा भी शक नहीं करेगा कि बैकी लिंच वास्तव में 'द मैन' हैं।

स्मैकडाउन महिला चैंपियन बैकी लिंच ने लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में शार्लेट फ्लेयर को हराया और यह मैच इस साल का ही सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक नहीं बल्कि WWE विमेंस रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैच में से एक माना जाएगा।

Quick Links