5 चीजें जो रैंडी ऑर्टन को फिर से खुद को साबित करने के लिए करनी चाहिए

b3bpebi-1495624747-800

WWE बैकलैश में जिंदर महल से अपना WWE टाइटल हारने के बाद रैंडी ऑर्टन चैंपियन नहीं रहे। कुछ दिनों पहले की बात अलग थी लेकिन सच यही लगता है कि आज के परिदृश्य में द वाइपर WWE के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं रह गए हैं और अब जरूरत है हमें इस समस्या की जड़ तक जाने की। निश्चित तौर से अभी भी उनमें जबरदस्त रैसलिंग मैच लड़ने की क्षमता है लेकिन साथ ही अब रैंडी को यह समझना होगा कि सिर्फ इससे ही काम नहीं बनने वाला बल्कि अब उन्हें इस बिज़नेस पर अपना प्रभाव छोड़ने के लिए कुछ और अधिक करना होगा। हम यही बात 6 साल पहले भी कह रहे थे लेकिन वायट फैमिली का ठोस साथ मिलने के बावजूद भी इसमें कोई खास प्रगति करने की कोशिश नहीं की गयी। ऑर्टन अभी भी इतने युवा हैं कि 2017 और उसके बाद के सालों में भी अपना प्रभाव बना सकते हैं लेकिन कई सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें अब बदलने की जरूरत है। एक प्रशंसक के तौर पर हम सिर्फ उनके जबरदस्त मुकाबले ही नहीं देखना चाहते बल्कि एक कैरेक्टर के तौर पर भी उनका विकास देखना चाहते हैं जो हाल फिलहाल उस लैजेंड किलर या क्रेजी चैंपियन की तुलना में कहीं दिखाई नहीं देता जिसे हम सभी जानते और प्यार करते थे। चलिए यहां हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनपर ध्यान देकर रैंडी फिर से WWE के लिए महत्वपूर्ण बन सकते हैं

1. पहनावा

इस बात का जिक्र पहले भी किया जा चुका है - रैंडी ऑर्टन हमेशा गंभीर और नीरस ड्रेस पहनते हैं। कपड़ों में थोड़ा सा परिवर्तन उनके पूरे के पूरे कैरेक्टर में नयापन ला सकता है जिसका अभी तक पूरी तरह से कभी उपयोग नहीं किया गया। उदाहरण के लिए रैसलमेनिया 31 में उनके गेटअप को ही ले लीजिये। अपनी चमकदार रैसलिंग गियर और एल्बो पैड्स में रैंडी शानदार लग रहे थे (जो बेहद महत्वपूर्ण है) क्योंकि पूरा पहनावा उनपर काफी जंच रहा था। कई लोगों को लग रहा होगा कि यह बेकार की बात है लेकिन कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि स्टाइल और पहनावे में जरा सा बदलाव प्रशंसकों का ध्यान आसानी से खींच सकता है। अपना लुक बदलो रैंडी..

2. हील टर्न

apthlsf-1495624725-800

मिस्टर ऑर्टन को वास्तव में अपने दिमाग में आवाजें सुनाई देती हैं, और यह वह कारण है कि क्यों उनके इतने सारे हील के रूप में किये काम इतने सफल रहे। उन्हें बिना मतलब के हाई फ्लाइंग मूव्स करने की जरूरत नहीं है लेकिन उनके काम करने का तरीका ही कुछ ऐसा है कि एक चेहरा बनने की अपेक्षा एक हील का किरदार उनपर ज्यादा जंचता है। ऑर्टन को अगर ध्यान से देखें तो एक हील के रूप में भी वे बहुत शांत और कैलकुलेटेड हैं और अपने विरोधी को चुनने में भी पूरा समय लेना पसंद करते हैं। जब ऑन स्क्रीन उनकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने की बात आती है तो, इन सभी चीजों का बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे में वाइपर के लिए बेबीफेस के खिलाफ कई सारे जबरदस्त मुकाबले अभी भी ब्लू ब्रांड पर रखे हुए हैं।

3. टॉक शो

kgh1oie-1495624704-800

लगभग सभी बड़े सुपरस्टार कंपनी के साथ ही साथ अपने पर्सनल प्रोजेक्ट को भी प्रमोट करने के लिए लगातार टॉक शो में जाते रहते हैं और यह बहुत अच्छा तरीका भी है। चाहे ये जिमी फ़ॉलोन, कॉनन, जिमी किम्मेल या फिर कोई दूसरा शो हो, किसी भी सुपरस्टार को ऐसी बड़ी और शानदार ऑडियंस के साथ जोड़ने का बेहतर तरीका है जो उनके काम से उतना परिचित नहीं हैं। ऐसे ही शो में वे अपने को दिखा सकते हैं और अपने बारे में बताकर लोगों को खुद को समझने का मौका दे सकते हैं। यकीनन जो दिखता है वो बिकता है। कारण कुछ भी हो लेकिन, ऑर्टन ने अपने पूरे करियर के दौरान लाइमलाइट में आने के लिए इस हिस्से की चकाचौंध को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया है जो कि यह देखते हुए आश्चर्यजनक लगता है कि वे बेहद करिश्माई रैसलर हैं। वे ऐसे किसी भी शो के लिए पूरी तरह से सही हैं और यह उनकी उस हल्की और नीरस प्रतिष्ठा को सुधारने में मदद कर सकता है जिसे हम सभी जानते और जिससे नफरत भी करते हैं।

4. नयी चाल और कदम

xij2tfh-1495624675-800

रोप डीडीटी, सुप्लेक्स, बैक ब्रेकर, RKO । जब हम रैंडी के द्वारा लगातार प्रयोग किये जाने वाले मूव्स की बात करते हैं तो ये सभी मूव्स उनके प्रभावशाली लेकिन बेहद छोटे बायोडाटा में देखने को मिलते हैं लेकिन अब सिर्फ यही काफी नहीं हैं क्योंकि बड़े मूव्स की कमी को पूरा करने के लिए ऑर्टन की ऑन स्क्रीन उपस्थिति उतनी नहीं है जितनी कि हल्क होगन की थी। तो फैंस को खड़ा होने को मजबूर कर देने यानि की और ज्यादा रोमांच के लिए, क्यों न इस रिज्यूम में कुछ अतिरिक्त मूव्स का इजाफा किया जाये। अगर विंस की और से हरी झंडी मिल जाये तो आप पंट किक को दोबारा वापस ला सकते हैं। रैंडी एक महान रैसलर हैं और हमेशा रहेंगे लेकिन अगर उन्हें अपनी स्किल्स को और भी बड़े पैमाने पर दिखाने की अनुमति नहीं दी जाती तो इसका क्या मतलब बनता है ?

5. युवा स्टार्स को सिखाना

nlp1ydu-1495624642-800

RKO मूव्स के बादशाह को उनके पूरे करियर के दौरान बेहद स्वार्थी ही माना गया है। यह उनकी ऐसी प्रतिष्ठा है जो शायद सही नहीं है। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किससे और किस बारे में बात कर रहे हैं। इस वजह से, प्रशंसकों को लगता है कि ओर्टन सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और WWE यूनिवर्स के कई मेंबर उनसे वो जुड़ाव नहीं महसूस करते। यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है। ऑर्टन को सीधे ही रोस्टर पर मौजूद कुछ युवा प्रतिभाओं को रैसलिंग की बारीकियाँ सिखाना शुरू कर देना चाहिए। आख़िरकार अब रैंडी को पर्याप्त अनुभव हो चुका है और रोस्टर पर मौजूद नए टैलेंट को इस लेजेंड्री रैसलर की उपस्थिति का नियमित अंतराल पर फायदा मिल सकता है। रैंडी को इसे जरूर अमल में लाना चाहिए। इससे उनके कैरेक्टर के साथ साथ युवा प्रतिभाओं और बिज़नेस को भी लाभ मिलेगा।

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव