4. नयी चाल और कदम
रोप डीडीटी, सुप्लेक्स, बैक ब्रेकर, RKO । जब हम रैंडी के द्वारा लगातार प्रयोग किये जाने वाले मूव्स की बात करते हैं तो ये सभी मूव्स उनके प्रभावशाली लेकिन बेहद छोटे बायोडाटा में देखने को मिलते हैं लेकिन अब सिर्फ यही काफी नहीं हैं क्योंकि बड़े मूव्स की कमी को पूरा करने के लिए ऑर्टन की ऑन स्क्रीन उपस्थिति उतनी नहीं है जितनी कि हल्क होगन की थी। तो फैंस को खड़ा होने को मजबूर कर देने यानि की और ज्यादा रोमांच के लिए, क्यों न इस रिज्यूम में कुछ अतिरिक्त मूव्स का इजाफा किया जाये। अगर विंस की और से हरी झंडी मिल जाये तो आप पंट किक को दोबारा वापस ला सकते हैं। रैंडी एक महान रैसलर हैं और हमेशा रहेंगे लेकिन अगर उन्हें अपनी स्किल्स को और भी बड़े पैमाने पर दिखाने की अनुमति नहीं दी जाती तो इसका क्या मतलब बनता है ?