5 चीजें जो रैंडी ऑर्टन को फिर से खुद को साबित करने के लिए करनी चाहिए

b3bpebi-1495624747-800

5. युवा स्टार्स को सिखाना

nlp1ydu-1495624642-800

RKO मूव्स के बादशाह को उनके पूरे करियर के दौरान बेहद स्वार्थी ही माना गया है। यह उनकी ऐसी प्रतिष्ठा है जो शायद सही नहीं है। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किससे और किस बारे में बात कर रहे हैं। इस वजह से, प्रशंसकों को लगता है कि ओर्टन सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और WWE यूनिवर्स के कई मेंबर उनसे वो जुड़ाव नहीं महसूस करते। यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है। ऑर्टन को सीधे ही रोस्टर पर मौजूद कुछ युवा प्रतिभाओं को रैसलिंग की बारीकियाँ सिखाना शुरू कर देना चाहिए। आख़िरकार अब रैंडी को पर्याप्त अनुभव हो चुका है और रोस्टर पर मौजूद नए टैलेंट को इस लेजेंड्री रैसलर की उपस्थिति का नियमित अंतराल पर फायदा मिल सकता है। रैंडी को इसे जरूर अमल में लाना चाहिए। इससे उनके कैरेक्टर के साथ साथ युवा प्रतिभाओं और बिज़नेस को भी लाभ मिलेगा।

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

App download animated image Get the free App now