रोमन रेंस को WWE मेन मोंस्टर पुश मिले हुए दो साल हो चुके हैं और अब रैसलमेनिया के महीने बाद यह पता नहीं चल पा रहा है कि रेंस के लिए आगे क्या है। मौजूदा समय में वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ कहानी में हैं। अब जब वो वापसी करें, तो उनके किरदार में थोड़ा परिवर्तन होना चाहिए। हालांकि यह सब कंपनी के हाथ में हैं कि वो रेंस को किस तरह से पेश करना चाहती है। रेंस ने अपने करियर में शानदार मैच लड़े हैं, लेकिन जब कंपनी ने उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अंडरटेकर को क्लीन तरह से हराया, उसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि अब उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वो उस लय को बरकरार रख सके। आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीजों पर, जोकि रोमन रेंस को WWE में बदलनी चाहिए
1- वेस्ट एवं थीम सॉन्ग
जब शील्ड साथ में काम कर रही थी, तो वेस्ट समझ में आता था, क्योंकि वो उनके भाईचारे की निशानी थी और यह इन तीनों को सूट भी करती है। हालांकि अब इन्हें अलग हुए काफी साल हो गए है, लेकिन फिर भी रेंस शील्ड की परछाई बने घूम रहे हैं। वेस्ट पहन कर ऐसा लगता है, मानों वो अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे हो और ऊपर से उनका थीम म्यूजिक उनके लिए चीजें और खराब कर रहे हैं। सच कहें तो प्रोफेशनल रैसलिंग में उनका म्यूजिक काफी फीका नज़र आता है। रेंस को इसके ऊपर ध्यान रखना होगा।
2- फेशियल हेयर
अंडरटेकर का सामना करने के लिए बीयर्ड को होना समझ में आता है, लेकिन अब उन्हें इससे बाहर आना चाहिए। थोड़ा पीछे जाए, तो सस्पेंड होने से पहले का जो लुक रेंस का था, अब वो बिल्कुल वैसे ही नज़र आ रहे हैं। बीयर्ड की वजह से उन्हें हील बनने की जरूरत नहीं है, उन्हें बस इसमें थोड़ा बदलाव करना चाहिए। रेंस थोड़ा अपना लुक बदलना चाहिए, ताकि उनके किरदार में थोड़ा नयापन आए।
3- माइक स्किल्स
रोमन जब माइक पर आते हैं, तो उनका प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है, लेकिन अभी भी उसमें काफी गुंजाइश बाकी है। अभी भी रेंस के काफी प्रोमो में जान नज़र नहीं आती। हालांकि रिंग के बाहर जो वो इंटरव्यू देते हैं, उनमें उनका करिस्मा नज़र आता है। जितना सुधार उन्होंने अबतक किया है, उतना ही अगर वो थोड़ा और कर ले, तो निश्चित ही वो सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।
4- अलाइनमेंट
रोमन रेंस को काफी समय पहले ही हील बन जाना चाहिए था। असल में उनके मौजूदा किरदार किसी के भी समझ में नहीं आ रहा, फैंस भी इससे बिल्कुल भी जुड़ नहीं पा रहे हैं। रेंस का जो किरदार इस समय है, वो ज्यादा हील के रूप में सफल हो सकते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि वो आसानी से अपने मैच में विरोधियों को डोमिनेट कर सकते हैं और इससे वो भी ज्यादा निखर कर आ सकते हैं।
5- इनरिंग वर्क
रोमन रेंस एक शानदार इनरिंग पर्फ़ोर्मर है और जब भी उन्हें चमकने का मौका मिला, उन्होंने इस मौका का फायदा उठाया। एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखिए। हालांकि उन्हें यह मौके ज्यादा नहीं दिए गए, ताकि वो अपने टैलंट को अच्छे से सबके सामने दिखा सके। ऐसा बहुत से स्टार्स के साथ हुआ है, लेकिन उन स्टार्स को सही समय पर उठाया नहीं जाता। हर कोई रेंस को कुछ अलग करता हुआ देखना चाहते हैं, जोकि उन्हें और भी खतरनाक बनाए।