मनी इन द बैंक पीपीवी शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है और इस साल यह पीपीवी काफी रोमांचक होने वाला है। इस इवेंट में दस मुकाबले होंगे। रैसलमेनिया और समरस्लैम के अलावा शायद ही किसी अन्य पीपीवी में WWE इतने मुकाबले कराता है। इस इवेंट में दो मनी इन द बैंक मुकाबले होंगे जिसमें महिला और पुरुष रैसलर्स दोनों शामिल होंगे। पिछले साल इस मुकाबले के विजेता बैरन कॉर्बिन और कार्मेला थीं। हालांकि कॉर्बिन का यह दौर बेकार रहा और वे इसे कैशइन कराने में असफल रहे। वहीं दूसरी ओर कार्मेला इस साल अप्रैल में शार्लेट के खिलाफ इसे कैशइन कर पहली बार विमेंस चैंपियन बनीं। इस इवेंट में पांच टाइटल मैच भी होंगे जिसमें WWE चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस शामिल है। इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप भी दांव पर होगी। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ चीजों की जो हमें मनी इन द बैंक में देखने को मिल सकती हैं।
#1 सैथ रॉलिंस अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब होंगे
इलायस के खिलाफ सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। यह एक ऐसा मुकाबला है जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स फेवरेट्स हैं और शिकागो में होने वाले इस इवेंट का सबसे शानदार मुकाबला हो सकता है। इस मैच के विजेता रॉलिंस होंगे क्योंकि वे इस वक्त शानदार दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में उनका हारना असंभव लग रहा है।
#2 रोंड़ा राउजी का विमेंस चैंपियनशिप मैच हारना
रोंड़ा राउजी के खिलाफ नाया जैक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बचाव करेंगीं और यह मुकाबला इस वक्त काफी चर्चा में है। पूरे WWE यूनिवर्स के दिमाग में एक बात चल रही है कि क्या रोंड़ा इस टाइटल को जीतने में सफल रहेंगीं ? इसका जवाब यह है कि इस मुकाबले को वे हारेंगीं। रोंड़ा का टाइटल जीतना का यह सही समय नहीं है और अगर जैक्स हारती हैं तो वे काफी कमजोर दिखाई देंगीं।
#3 शिंस्के नाकामुरा की जीत
इस फिउड को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। पेपर पर यह फिउड काफी अच्छी लग रही है लेकिन रिंग में यह मुकाबला उतना प्रभावी नहीं रहा है। स्टाइल्स को मेनिया में इस निराशाजनक मुकाबले में जीत जरुर मिली है, लेकिन दोनों में से कोई भी प्रभावी नहीं दिखा है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और बैकलेश में यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। नाकामुरा को एक बैड गाए के तौर पर काफी मजेदार दिखाई दे रहे हैं और अब वक्त आगया है कि वे इस टाइटल को अपने नाम करें। इस दुश्मनी को खत्म करने का वक्त आ गया और इसका अंत ड्रॉ से नहीं होना चाहिए।
#4 एम्बर मून का विमेंस मनी इन द बैंक मैच जीतना
यह लगातार दूसरी बार होगा जब विमेंस MITB मैच में शामिल होंगीं। यह मुकाबला जरुर उस रात को सुर्खियां प्राप्त करेगा। इस साल का लाइनअप देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एम्बर मून इसे जीतने में सफल रहेंगी। शार्लेट और और एलेक्सा ब्लिस अपनी टाइटल रन की वजह से जीत नहीं सकतीं और लाना, नटालिया और नेओमी भी इस मुकाबले के लिए फेवरेट्स नहीं हैं।
#5 फिन बैलर का मैंस मनी इन द बैंक मैच जीतना
मनी इन द बैंक मेंस मुकाबला काफी स्टारकेड़ दिखाई दे रहा है। सभी प्रतिस्पर्धी काफी प्रतिभावान हैं , ऐसे में कौन इस मुकाबले को जीतेगा ? फिन बैलर, मिज, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो ऐसे चार रैसलर हैं जो मुकाबले को जीतने के प्रवाल दावेदार हैं। क्राउड की पसंद रुसेव और केविन ओवंस इस मुकाबले को जीतने में असफल रहेंगे। रूड भी इस मैच को नहीं जीत सकते। WWE को उनको हील बनाना होगा। खबरें यह भी आ रहीं हैं कि बिग ई को बड़ा पुश देने वाली है, लेकिन वे इस मैच को नहीं जीतेंगे। फिन बैलर इस मुकाबले को जरुर जीत सकते हैं। पिछले साल चोट से वापसी करने के बाद WWE के पास इनको इस्तेमाल करने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसें में WWE को इस मैच में बैलर को ही जीत दिलानी चाहिए। लेखक- सीन एंडरमीन, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर