#5 जॉन सीना को बुरी तरह हराएं ट्रिपल एच
#4 फिन बैलर जीतें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
#3 स्टाइल्स बनाम नाकामुरा भाग-2 का अनैतिक अंत
रैसलमेनिया 34 पर इनके बीच मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। मैच के बाद नाकामुरा के कृत्यों ने इस मैच और नाकामुरा का किरदार अच्छा कर दिया। अब तक एक बेबीफेस रहे नाकामुरा ने इस मैच के अंत होते ही स्टाइल्स को एक लो-ब्लो दिया जिसकी वजह से वो हील बन गए। उसके बाद से वो हर हफ्ते कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका हील किरदार और बढ़ता जा रहा है। अब इस इवेंट पर भी वो कुछ ऐसा कर सकते हैं, और उसके साथ ही टाइटल भी जीत सकते हैं। हालांकि WWE इसको कुछ और आगे ले जाना चाहेगी ताकि उनके हील किरदार की वजह से आई हीट का इस्तेमाल नाकामुरा कर सकें और किसी मेन इवेंट पर ये टाइटल जीतें।
#2 रेंस बीस्ट को धराशाई कर दें
रेंस की मेहनत पर कोई प्रश्न नहीं कर सकता। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें पिछले 2 साल में टाइटल होल्ड करने का मौका नहीं मिला है। रैसलमेनिया से पहले का बिल्ड-अप ये बताता था कि वो ही ये मैच जीतेंगे, पर लैसनर का एक बड़ा WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करना इन प्लान्स को खत्म कर गया और हमने रेंस को रैसलमेनिया पर अपने ही खून में सना हुआ पाया। क्या हो अगर वो इस स्टील केज मैच में लैसनर को हरा दें और उसके बाद नए फिउड्स का सिलसिला शुरू हो? वैसे इससे लैसनर बनाम लैश्ले का रास्ता साफ़ हो जाएगा।
#1 ब्रायन रॉयल रंबल मैच जीत जाएं
डैनियल ब्रायन की वापसी एक ऐसा पल है जिसने में फैंस को उत्साहित रखा। उन्होंने आते ही केविन ओवंस और सैमी जेन के विरुद्ध अपना मैच जीता, और अपने फुल टाइम रैसलिंग करियर को स्टाइल्स के साथ एक मैच के साथ शुरू किया। अब चूंकि वो इस रॉयल रंबल का हिस्सा हैं, तो कंपनी उन्हें ये मैच हरवाकर अपने लिए परेशानियां नहीं मोल लेना चाहेगी, क्योंकि 2014-2015 के दौरान उनके मैच हारते ही फैंस उस मैच के विजेताओं के विरुद्ध हो गए थे। वैसे भी इस मैच को जीतने के बाद उनके पास प्रतिद्वंदियों की कमी नहीं है। वो इस समय बिग कैस के साथ फिउड में हैं, और उसके बाद मिज़, स्टाइल्स, जो, नाकामुरा और जैफ हार्डी उनके साथ एक अच्छा मैच लड़ेंगे। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: अमित शुक्ला