5 चीज़ें जो Greatest Royal Rumble पर होनी चाहिए

रैसलमेनिया के बाद WWE एक और बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इस इवेंट में आपको जनवरी में होने वाला कंपनी का सबसे बड़ा मैच, 'रॉयल रंबल' भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना और कास्केट मैच में अंडरटेकर बनाम रूसेव भी देखने को मिलेगा।
इस शो पर हर चैंपियनशिप डिफेंड होगी, चाहे वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हो या यूनिवर्सल टाइटल। इस समय WWE सऊदी अरब में अपनी पकड़ बनाना चाहती है और इसी वजह से आप इस शुक्रवार को WWE का इतना बड़ा इवेंट किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में देखेंगे।
आज हम आपको 5 प्रमुख मैचेज़ के बारे में बताएंगे:

#5 जॉन सीना को बुरी तरह हराएं ट्रिपल एच

ट्रिपल एच और जॉन सीना के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है। इस समय जॉन सीना लगातार मैचेज़ हार रहे हैं और इसमें उनका रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर के हाथों हारना शामिल है।
जॉन सीना इस रॉयल रंबल के बाद रैसलिंग से विराम ले रहे हैं। इसलिए ये मुमकिन है कि वो इस मैच को हारें, जिसके बाद वो अगले साल रैसलमेनिया पर जॉन सीना बनाम अंडरटेकर की कहानी को आगे बढ़ाएं और उसके लिए उनकी हारते रहने वाली कहानी एक अच्छी स्टोरीलाइन होगी।

#4 फिन बैलर जीतें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

फिन बैलर फैंस के फ़ेवरिट रहे हैं और इस रैसलमेनिया पर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतकर रॉलिन्स भी एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। इस मैच को एक फेटल-4-वे में लड़ा जाना है, और उसकी वजह से ये टाइटल कम से कम मिज़ और समोआ जो के पास तो नहीं जाएगा, क्योंकि वो अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं।
इस आधार पर बैलर ही इसके विजेता बनते दिख रहे हैं और इससे फायदा कंपनी को मिलेगा क्योंकि फिन को टाइटल देना एक अच्छा बिज़नेस निर्णय है। ये सैथ को अगले फिउड्स के लिए भी तैयार करेगा, और चूंकि अब डीन भी वापसी करने वाले हैं तो मज़ा बेहतर ही होगा।

#3 स्टाइल्स बनाम नाकामुरा भाग-2 का अनैतिक अंत

रैसलमेनिया 34 पर इनके बीच मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। मैच के बाद नाकामुरा के कृत्यों ने इस मैच और नाकामुरा का किरदार अच्छा कर दिया। अब तक एक बेबीफेस रहे नाकामुरा ने इस मैच के अंत होते ही स्टाइल्स को एक लो-ब्लो दिया जिसकी वजह से वो हील बन गए। उसके बाद से वो हर हफ्ते कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका हील किरदार और बढ़ता जा रहा है। अब इस इवेंट पर भी वो कुछ ऐसा कर सकते हैं, और उसके साथ ही टाइटल भी जीत सकते हैं। हालांकि WWE इसको कुछ और आगे ले जाना चाहेगी ताकि उनके हील किरदार की वजह से आई हीट का इस्तेमाल नाकामुरा कर सकें और किसी मेन इवेंट पर ये टाइटल जीतें।

#2 रेंस बीस्ट को धराशाई कर दें

रेंस की मेहनत पर कोई प्रश्न नहीं कर सकता। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें पिछले 2 साल में टाइटल होल्ड करने का मौका नहीं मिला है। रैसलमेनिया से पहले का बिल्ड-अप ये बताता था कि वो ही ये मैच जीतेंगे, पर लैसनर का एक बड़ा WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करना इन प्लान्स को खत्म कर गया और हमने रेंस को रैसलमेनिया पर अपने ही खून में सना हुआ पाया। क्या हो अगर वो इस स्टील केज मैच में लैसनर को हरा दें और उसके बाद नए फिउड्स का सिलसिला शुरू हो? वैसे इससे लैसनर बनाम लैश्ले का रास्ता साफ़ हो जाएगा।

#1 ब्रायन रॉयल रंबल मैच जीत जाएं

डैनियल ब्रायन की वापसी एक ऐसा पल है जिसने में फैंस को उत्साहित रखा। उन्होंने आते ही केविन ओवंस और सैमी जेन के विरुद्ध अपना मैच जीता, और अपने फुल टाइम रैसलिंग करियर को स्टाइल्स के साथ एक मैच के साथ शुरू किया। अब चूंकि वो इस रॉयल रंबल का हिस्सा हैं, तो कंपनी उन्हें ये मैच हरवाकर अपने लिए परेशानियां नहीं मोल लेना चाहेगी, क्योंकि 2014-2015 के दौरान उनके मैच हारते ही फैंस उस मैच के विजेताओं के विरुद्ध हो गए थे। वैसे भी इस मैच को जीतने के बाद उनके पास प्रतिद्वंदियों की कमी नहीं है। वो इस समय बिग कैस के साथ फिउड में हैं, और उसके बाद मिज़, स्टाइल्स, जो, नाकामुरा और जैफ हार्डी उनके साथ एक अच्छा मैच लड़ेंगे। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: अमित शुक्ला