#1 ब्रायन रॉयल रंबल मैच जीत जाएं
Ad
डैनियल ब्रायन की वापसी एक ऐसा पल है जिसने में फैंस को उत्साहित रखा। उन्होंने आते ही केविन ओवंस और सैमी जेन के विरुद्ध अपना मैच जीता, और अपने फुल टाइम रैसलिंग करियर को स्टाइल्स के साथ एक मैच के साथ शुरू किया। अब चूंकि वो इस रॉयल रंबल का हिस्सा हैं, तो कंपनी उन्हें ये मैच हरवाकर अपने लिए परेशानियां नहीं मोल लेना चाहेगी, क्योंकि 2014-2015 के दौरान उनके मैच हारते ही फैंस उस मैच के विजेताओं के विरुद्ध हो गए थे। वैसे भी इस मैच को जीतने के बाद उनके पास प्रतिद्वंदियों की कमी नहीं है। वो इस समय बिग कैस के साथ फिउड में हैं, और उसके बाद मिज़, स्टाइल्स, जो, नाकामुरा और जैफ हार्डी उनके साथ एक अच्छा मैच लड़ेंगे। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor