5 चीजें जो WrestleMania 35 के बाद Raw में होनी चाहिए

Who will appear on the biggest Raw of the year?

# ब्रे वॉयट की वापसी

Ad
The Raw after WrestleMania is the perfect time for Bray to make his triumphant return

पिछले कुछ समय से ब्रे लाइव टीवी से बाहर चल रहे है। ऐसे में उनके लिए रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में वापसी करने से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। उनके इस वापसी का ना केवल फैंस इंतजार कर रहें है बल्कि खुद ब्रे के पास भी फिर से खुद को साबित करने का मौका है। ऐसे में अगर वो इस बार वापसी करते है तो इस बार की रॉ भी बेहद ख़ास हो सकती है। इसके अलावा एलिस्टर ब्लैक के साथ वो एक नई लड़ाई की शुरुआत कर सकते हैं।

Ad

#2 रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

Roman Reigns and Seth Rollins

रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वो चैंपियन बन कर ही वापस आएंगे। ऐसे में रोमन और सैथ रॉलिंस एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि इस दौरान कौन हील होगा और कौन फेस ये थोड़ा सा मुश्किल है बता पाना। लेकिन इसमें कोई भी शक नही है कि ये दोनों इस साल का सबसे यादगार मैच हमें दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications