रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी में अब बहुत कम समय बचा है। फैंस के साथ हमें भी इसका बेसब्री से इंतजार है। कार्ड पर सेट मैचों को देखकर लगता है कि नो मर्सी पीपीवी WWE का सफल और शानदार पीपीवी होने वाला है, लेकिन मैचों को सफल बनाने के लिए WWE को बहुत काम करना पड़ेगा। मैचों के रिजल्ट्स को लेकर WWE को काफी सतर्क रहना होगा, और कई ऐसी चीजों को ध्यान रखना होगा जो इस पीपीवी पर नहीं होनी चाहिए। इसी कड़ी में हम 5 चीजें लेकर आए है जो इस पीपीवी पर नहीं होनी चाहिए।
एंजो अमोरे को WWE क्रूज़वेट टाइटल नहीं जीतना चाहिए
1 / 5
NEXT