एलिमिनेशन चैंबर में अब सिर्फ एक दिन ही बाकी रह गया है और इस बात की कयास लगाए जाने शुरू हो गए है कि रैसलमेनिया में चैम्पियन के तौर पर कौन जाएगा। यह आखिरी दो पीपीवी रैसलमेनिया के लिए स्टेज सेट करेगा और स्मैकडाउन लाइव को अपना 'ए' गेम लाना होगा। जॉन सीना चैंबर के अंदर ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज और बैरन कोर्बिन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही उन्होंने ब्लू ब्रैंड को टॉप पर पहुंचाया और एलिमिनेशन चैंबर में भी उनसे यही उम्मीद होगी। कुछ स्टार्स को रैसलमेनिया को देखते हुए मोमेंटम और गोल्ड चाहिए होगा। कुछ दुश्मनी को बनाने के लिए यह पीपीवी काफी अहम होगा। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे, जो इस पीपीवी में नहीं होनी चाहिए।
जिगलर को कलिस्टो और अपोलो क्रूज के खिलाफ नहीं हारना चाहिए
1 / 5
NEXT
Published 12 Feb 2017, 12:19 IST