नकी बैला किसी भी हालत में नतालिया से नहीं हार सकती
अफवाहों की माने तो निकी बैला जल्द ही रिटायर हो सकती है और रैसलमेनिया में होने वाला मुक़ाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा। निकी ने पिछले साल ही करियर को खत्म करने वाली चोट के बाद वापसी की थी और अब जब वो अपने करियर के अंतिम समय में है, तो उन्हें हाई पर ही विदाई देनी चाहिए। निकी लंबे समय के लिए डीवाज चैम्पियन रही है, लेकिन नतालिया ने यह बात हमेशा की है कि निकी की यह सफलता उनके प्रेमी जॉन सीना की वजह से ही मिली है। बैला और नतालिया की फिउड काफी समय से चल रही है और एलिमिनेशन चैंबर में यह एक दूसरे से अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगी। इनकी फिउड को अच्छे से बिल्ड किया गया है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से यह आपस में ज्यादा नहीं भिड़े हैं। इसी वजह से इस मैच का महत्व और बढ़ जाता है और दोनों के लिए यह मैच जीतना काफी अहम होगा। निकी के रिटायरमेंट की खबर को सच माने, तो इस मैच में हार नहीं सकती।