टैग टीम मैच को लंबा चलना चाहिए
ब्लू ब्रैंड के टैग टीम डिवीजन को इस समय काफी मजबूती की जरूरत है। पिछले साल जब टैग टीम टूर्नामेंट हुआ था, तो डिवीजन अपने स्तर को काफी ऊपर ले गए थे, लेकिन फिर से डिवीजन अब नीचे आ गया है। अमेरिकन एल्फा के टैग टीम चैम्पियन बनने के बाद ही उसोज को छोड़कर बाकी सारी टीमें कोई भी चुनौती पेश नहीं कर पाई है। ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही दो बार चैम्पियन बदल चुके हैं और फैंस को एक ऐसे चैम्पियन चाहिए जो लंबे समय तक चले। इस समय 3 से 4 टीमें नज़र आ रही है, जोकि पीपीवी में चैम्पियन बनकर निकाल सकती हैं। इसी वजह से इस मैच को 10 मिनट से लंबा चलना चाहिए। हमारे हिसाब से एस्सेंशन इस मैच में अपना दबदबा दिखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor