5 चीजें जो Elimination chamber में नहीं होनी चाहिए

handicap-match-1486740582-800

एलेक्सा ब्लिस चैम्पियन बनकर पीपीवी से नहीं निकलनी चाहिए

blissful-1486740363-800

जहां एक तरफ टैग टीम डिवीजन काफी कमजोर नज़र आ रहा है, तो विमेन्स डिवीजन उतना ही मजबूत नज़र आ रहा है। स्मैकडाउन लाइव रोस्टर युवा टैलंट को ऊपर आने का मौका दे रहा है और एलेक्सा ब्लिस ने भी वैसा ही कुछ किया भी है। एलेक्सा को अभी मेन रोस्टर में आए हुए एक साल भी नहीं हुआ और वो चैम्पियन बन गई, इसी वजह से शॉर्ट टाइटल रन से उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। वही दूसरी तरफ नेओमी ने काफी मेहनत की है और अब वक़्त आ गया है कि उन्हें चैम्पियन बना दिया जाए। नेओमी को मेन रोस्टर में आए हुए 6 साल हो गए है, लेकिन फिर भी वो अब तक चैम्पियन नहीं बनी है, इसी वजह से हर हालत में एलेक्सा ब्लिस को एलिमिनेशन चैंबर में हार का सामना करना होगा।

App download animated image Get the free App now