जॉन सीना को टाइटल रिटेन नहीं करना चाहिए
निश्चित ही हम रैसलमेनिया में हम जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन का मैच नहीं देखना चाहते हैं। हम जानते है WWE इस फिउड को आगे बढ़ाना चाहती है, जैसे कि स्टीव ऑस्टिन और रॉक की फिउड की तरह। पिछले दस साल में ना जाने यह दोनों कितनी बार आपस में भिड़े होंगे। इस मैच में सीना को लंबे समय के लिए नहीं टिकना चाहिए और मिज, एम्ब्रोज़, स्टाइल्स और कोर्बिन को अपना ए गेम लाना होगा। हम सब ब्रे वायट को चैम्पियन बनते देखना चाहते है, क्योंकि वायट और ऑर्टन की फिउड अगस्त से ही फैंस देखना चाहते हैं। पीपीवी में सीना के जीतने से काफी नुकसान होगा, क्योंकि इससे स्मैकडाउन लाइव की अबतक की कहानी बिगड़ जाएगी। इसी वजह से सीना को हारना चाहिए। लेखक- बुशबॉय, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor