#4 कार्मेला मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से कैश-इन करें
कार्मेला ने अपना कॉन्ट्रैक्ट काफी लंबे समय पहले जीता था और हमें ये लगता है कि WWE इसे फास्टलेन पर कैश नहीं करवाना चाहेगी। ऐसा कहने के पीछे हमारी 2 वजहें हैं: एक तो ये कि ऐसा करने से शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका मैच की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी, जिसके कयास काफी समय से लग रहे हैं। आपको याद दिलाते चलें कि असुका ने अभी तक अपना रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी नहीं चुना है। दूसरा ये कि स्मैकडाउन की जगह अगर वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश करेंगी तो ये ना सिर्फ ज़बरदस्त हलचल मचाएगा बल्कि रॉ के महिला डिवीज़न में एक बदलाव और ताजगी लाएगा।
Edited by Staff Editor