#3 बॉबी रूड यूएस चैंपियनशिप हार जाएं
आपको ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच पिछले साल रैसलमेनिया पर हुआ मैच याद है? उस मैच को हारने के बाद से ही ब्रे की दिशा बदल गई। इस समय बॉबी NXT और TNA वाले दिनों की तरह हील नहीं है और उनके पास इस समय सिर्फ एक चैंपियनशिप ही है। अगर वो भी इस समय उनसे ले ली गई तो फिर उनकी डाइल्युटेड सुपरस्टार वाली स्थिति बद से बदतर हो जाएगी, जो अच्छी बात नहीं है।
Edited by Staff Editor