द न्यू डे ने लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन बने रहने के लिए डेमोलुशन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पिछले हफ्ते रॉ में अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफ़ेंड किया। अगर वो रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में हार जाते है, तो मंडे नाइट रॉ में मिली जीत का कोई भी मतलब नहीं होगा और यह WWE द्वारा की गई बड़ी गलती होगी। अफवाहों की मानें तो रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में WWE शेमस और सिजेरो को टैग टीम चैम्पियन बनाना चाहा रही हैं। निश्चित ही शेमस और सिजेरो ने एक अच्छी टैग टीम बनाई है और वो कभी न कभी टैग टीम चैम्पियन बनना डिजर्व भी करते हैं, लेकिन रोडब्लॉक उसके लिए काफी जल्दी हो जाएगा। न्यू डे में अभी चैम्पियन के रूप में काफी क्षमता बाकी है, खासकर अगर वो हील बन गए, जोकि पिछले कुछ हफ्तों से नज़र भी आ रहा हैं। अगर वो शेमस और सिजेरो से रॉयल रंबल में हार जाते है, तो फिर भी सही रहेगा। लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने के एक दिन बाद ही टाइटल को हार जाना बिल्कुल भी सही फ़ैसला नहीं होगा। जो भी इस रविवार रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में पता चल जाएगा कि WWE ने क्या सोच रखा हैं।