5 तरीके जिससे Survivor Series को शानदार बनाया जा सकता है

07-37-57-78272-1509913330-500

रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल और समरस्लैम के साथ सर्वाइवर सीरीज को WWE के बिग 4 पे-पर-व्यू में गिना जाता है। लेकिन हाल के दिनों में इस बड़े इवेंट ने अपनी पहचान कहीं खो दी है। इस साल के मैच कार्ड पर आपकी एक नज़र सर्वाइवर सीरीज को लेकर हमारा उत्साह बता सकती है। लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। WWE कुछ छोटे कदम उठाकर गलतियों को सही कर सकती है, जैसा उन्होंने TLC PPV में किया था। इससे पीपीवी की चमक भी बनी रहेगी और दर्शकों का भरपूर मरंजननो भी होगा। लेकिन हम सब जानते हैं कि WWE और उनकी क्रिएटिव टीम कितनी जिद्दी है। यहां पर हम सर्वाइवर सीरीज 2017 को कामयाब बनाने के 5 तरीकों का जिक्र करेंगे।


#1 केविन ओवन्स और सैमी जेन को मिलकर टीम रॉ को जीतने में मदद करनी चाहिए

ये बड़े ही शर्म की बात है कि केविन ओवन्स और सैमी जेन दोनों सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं हैं। सैमी जेन और केविन ओवन्स इस समय केवल स्मैकडाउन पर नहीं बल्कि पूरे WWE में सबसे अच्छे रैसलर हैं। सैमी जेन के हील टर्न की किसी को उम्मीद नहीं थी और जब से दोनों स्मैकडाउन पर इक्कठा हुए हैं तबसे उन्होंने ब्लू ब्रैंड पर बेहतरीन सैगमेंट दिए हैं। स्टोरीलाइन के अनुसार केविन ओवन्स और सैमी जेन को साइडलाइन कर दिया गया है लेकिन अगर वो सर्वाइवर सीरीज पर दिखाई नहीं दिए तो इससे सभी को निराशा होगी। इस जोड़ी को सर्वाइवर सीरीज पर दिखना चाहिए जहां दोनों मिलकर स्मैकडाउन से बदला लेते हुए टीम रॉ की जीतने में मदद करेंगे।

#2 जिंदर महल की ब्रॉक लैसनर के हाथों हार

07-38-17-cb12c-1509913450-500

सर्वाइवर सीरीज पर एक मैच ऐसा है जिसकी बुकिंग ने कई उंगलियां खड़ी की है वो है WWE चैंपियन जिंदर महल बनाम यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर। सर्वाइवर सीरीज पर इस मैच से कईयों को हैरानी हुई है। दर्शक कल होने वाले स्मैकडाउन पर एजे स्टाइल्स की जिंदर महल के खिलाफ जीत की उम्मीद कर रहे हैं ताकि सर्वाइवर सीरीज पर हमें द फिनोमिनल बनाम द बीस्ट का मैच देखने मिले। लेकिन अगर सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर की भिड़ंत मॉडर्न डे महाराजा से हुई तो वहां पर द बीस्ट की जीत होनी चाहिए। जिंदर महल के हाथों द बीस्ट की हार एक बड़ा उल्टफेर साबित हो सकता है। इस समय जिंदर महल, ब्रॉक लैसनर को हराने के काबिल नहीं हैं। ब्रॉक लैसनर की जिंदर महल के हाथों हार उनकी बेइज्जती होगी।

#3 जॉन सीना और जिंदर महल के बीच भविष्य के मैच का बिल्ड अप न हो

07-38-34-2a8a9-1509913477-500

सर्वाइवर सीरीज पर जॉन सीना के वापसी की अफवाहें जोरों पर हैं। लेकिन जॉन सीना शायद किसी मैच का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि वो जिंदर महल बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच के विशेष रेफरी बन सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर दर्शकों की भीड़ इक्कठा करने के लिए WWE सीना का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन इसके साथ ही ये अफवाहें है कि इस मौके का फायदा उठाकर क्रिएटिव टीम सर्वाइवर सीरीज पर जिंदर महल और जॉन सीना के बीच फिउड की नींव रख सकती है। इसके बाद रैसलमेनिया के मंच पर उनकी भिड़ंत हो सकती है। लेकिन फिलहाल WWE को इस दिशा में बढ़ने से रोकना चाहिए। इसके लिए सर्वाइवर सीरीज सही मंच नहीं है।

#4 टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन रात का बेहतरीन मैच देंगे

07-38-56-1ae3d-1509913586-500

सर्वाइवर सीरीज को लेकर ऐसी कुछ ही मैचेस हैं जिनकी बुकिंग से दर्शक खुश हैं। उनमें से एक है टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन। चैंपियन बनाम चैंपियन मैच भी काफी दिलचस्प है लेकिन स्टार्स से भरी इस मैच के लिए हम सभी उत्साहित हैं। टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच इस मैच में कर्ट एंगल रेड टीम के कप्तान हैं और उनकी टीम में अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और समोआ जो हैं। वहीं ब्लू ब्रैंड की अगुवाई शेन मैकमैहन खुद कर रहे हैं और उनकी टीम में अबतक शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और बॉबी रुड शामिल हुए हैं। अगर ये मैच रात का बेहतरीन मैच साबित नहीं हुआ तो शो को फीका पड़ने से कोई नहीं रोक सकता।

#5 द बार के खिलाफ उसोज़ की जीत

07-39-38-6bef7-1509913639-500

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर सभी को हैरान करते हुए शेमस और सिजेरो की टैग टीम द बार ने सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ को हराकर उनसे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद अब सर्वाइवर सीरीज पर उसोज़ की भिड़ंत द बार से होगी। दोनों ब्रैंड्स की टैग टीम चैंपियंस के बीच की ये भिड़ंत काफी दिलचस्प होगी। इसे लेकर दर्शक उत्साहित ज़रूर होंगे। हालांकि यहां पर अब द शील्ड को ना देख पाने की निराशा ज़रूर होगी लेकिन शेमस और सिजेरो भी बेहतरीन काम करने के लिए जाने जाते हैं। यहां पर द बार ने शील्ड को गलत ढंग से हराकर मैच में जीत दर्ज की है। आने वाले सर्वाइवर सीरीज पर उनकी भिड़ंत उसोज़ से होगी तो वहां हम उम्मीद करेंगे कि उसोज़ की जीत हो जिससे वो अपने आप को बड़ा हील साबित कर सकें। लेखक: पीयूष सचदेव, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी