समरस्लैम को WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है और इसे रोमांचक बनाने के लिए WWE कोई कसर नहीं छोड़ता है और कई चौंकाने वालीं चीज़ें करता है। लेकिन कभी-कभी WWE द्वारा कुछ निर्णय सही नहीं जा पाते। इसलिए WWE को इस बड़े इवेंट को लेकर सब चीज़ पहले से प्लान करनी होगी और इवेंट को यादगार बनाने के लिए कुछ गलतियों को करने से बचना होगा। आइए नज़र डालते हैं उन 5 गलतियों पर जिन्हें WWE को पीपीवी में करने से बचना होगा...
मैच कार्ड को ठीक तरह से ऑर्डर नहीं करना
WWE किसी भी बड़े इवेंट में सबसे बड़ी गलती करता है कि वे मैच कार्ड को ठीक तरीके से ऑर्डर नहीं करता है, जिससे फैंस को काफी कंफ्यूशन होता है। हाल ही में मनी इन द बैंक के मेन इवेंट मैच के पहले ब्रीज़ान्गों और एसेंशन के बीच मैच कराया गया था जिसका कोई मतलब नहीं है। WWE को अपनी यह गलती समरस्लैम में सुधारनी होगी और फेटल 4 वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट बनाना होगा और बाकि सभी मैचों का आर्डर फैंस की दिलचस्पी के हिसाब से करना होगा।
ब्रॉक लैसनर का चैंपियनशिप रिटेन करना
रविवार को ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने देना WWE की सबसे बड़ी गलती होगी। भले ही लैसनर का स्टार पावर अधिक है लेकिन वह एक पार्टटाइम रैसलर हैं और उनके चैंपियन बने रहना रॉ के लिए तगड़ा झटका हो सकता है। जॉन जोंस की ब्रॉक लैसनर के साथ UFC में फाइट भी हो सकती है जिसके वजह से वह WWE छोड़ सकते हैं। और WWE को जरूरत है कि वह किसी फुल टाइम रैसलर को चैंपियनशिप सौंपे।
थ्रो इन मैच बुक करना
WWE हर बार एक बड़े पीपीवी में थ्रो इन मैच कराता है जिसका कोई मतलब नहीं होता। हाल ही में WWE ने फेटल 5 वे के मेन इवेंट के पहले हीथ स्लेटर और कर्ट हॉकिंस का मैच कराया था जिसका कोई मतलब नहीं था। ऐसे मैच होने से शो का मोमेंटम पूरी तरह बिगड़ जाता है और फैंस की दिलचस्पी भी नहीं बने रहती। WWE को यह गलती करने से बचना होगा।
बैरन कॉर्बिन का कैश इन और उनकी हार
ऐसा नज़र आ रहा है कि समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच में बैरन कॉर्बिन अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस से कैश इन करेंगे। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद तभी है जब मैच में नाकामुरा की जीत होगी। कॉर्बिन ने साफ़ किया है कि वह किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल को सबक सीखाना चाहते हैं और उनके चैंपियन बनने पर कैश इन कर सकते हैं। हालांकि अगर कॉर्बिन कैश इन करते हैं तो उनकी जीत जरुरी है, नहीं तो उन्हें काफी नुक्सान हो सकता है।
सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल की जीत
जिंदर महल के साथ पेयर करने के बाद सिंह ब्रदर्स ने अपना काम बखूबी किया है। उन्होंने महल के कैरक्टर में नया एलिमेंट जोड़ा है और ऑर्टन के साथ फिउड में यह बखूबी देखने को मिला था। हालांकि समरस्लैम में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर की जीत नहीं होनी चाहिए। महल को अब ज्यादा देर चैंपियन बनाए रखने का कोई तुक नहीं है और WWE को जरूरत है कि इस मैच को जीतकर वह नाकामुरा को टॉप स्टार बनाएं। लेखक: ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: मनु मिश्रा