WWE ड्राफ्ट में अब एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी है और यह बात हम पिछले कई हफ़्तों से कह रहे कि ब्रैंड स्पलिट का इंतज़ार सारे रैसलिंग फैंस काफी समय से कर रहे हैं। इसी इंतज़ार के साथ WWE के ऊपर इसको शानदार बनाने का दबाव भी बढ़ गया है । WWE ब्रैंड स्पलिट के समय सही से ड्राफ्ट को पेश करना चाहेगा, ताकि सबकी उम्मीदे पूरी हो सके।
WWE इस ड्राफ्ट को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ करना चाहेगा और इसमें कुछ ऐसी चीजें भी है, जोकि WWE ड्राफ्ट के समय करने से बचना चाहेंगी।
आइये नजर डालते है, उन 5 चीजों पर।
Published 17 Jul 2016, 15:50 IST