WWE ड्राफ्ट में अब एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी है और यह बात हम पिछले कई हफ़्तों से कह रहे कि ब्रैंड स्पलिट का इंतज़ार सारे रैसलिंग फैंस काफी समय से कर रहे हैं। इसी इंतज़ार के साथ WWE के ऊपर इसको शानदार बनाने का दबाव भी बढ़ गया है । WWE ब्रैंड स्पलिट के समय सही से ड्राफ्ट को पेश करना चाहेगा, ताकि सबकी उम्मीदे पूरी हो सके। WWE इस ड्राफ्ट को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ करना चाहेगा और इसमें कुछ ऐसी चीजें भी है, जोकि WWE ड्राफ्ट के समय करने से बचना चाहेंगी। आइये नजर डालते है, उन 5 चीजों पर। # NXT को नज़रअंदाज़ करना WWE को ब्रैंड स्पलिट के समय मेन रोस्टर में काफी सुपरस्टार्स की ज़रूरत पड़ेगी और इसी के लिए उन्हें NXT से सुपरस्टार्स को बुलाना पड़ेंगे। अगर WWE मेन रोस्टर में NXT के स्टार्स को नज़रअंदाज़ करेगी, तो कंपनी की तरफ से यह बहुत बड़ी गलती होगी। WWE को इस बात का भी ध्यान देना होगा कि वो पूरे NXT रोस्टर को ड्राफ्ट में शामिल न करें, क्योंकि NXT को एक तीसरे ब्रैंड के तौर पर भी चलाना हैं। ड्राफ्ट के समय NXT से कुछ सुपरस्टार्स और टैग टीम में शामिल किया जा सकता हैं, लेकिन काबिल स्टार्स को ही शामिल करना चाहिए। NXT से बस दोनों ब्रैंड्स को भरने के लिए ही स्टार्स को बुलाया जाए। # रॉ में सारे बड़े स्टार्स रॉ हमेशा से ही WWE के लिए रेटिंग्स के हिसाब से काफी अहम शो हैं। रॉ सबसे लंबे समय तक टीवी पर आने वाला साप्ताहिक शो हैं और स्मैकडाउन की तुलना में यह काफी आगे है। पिछले कई सालों से रॉ WWE का फेस बना हुआ है और यह बात समझी जा सकती है कि मंडे नाइट रॉ को स्मैकडाउन से ज्यादा महत्व मिल सकता हैं। अगर पिछले ब्रैंड स्पलिट पर नज़र डाले, तो उस समय भी यही हालत थे। वो तो भला हो पॉल हेयमन का कि उनकी वजह से स्मैकडाउन में बड़े स्टार्स नज़र आ सके, लेकिन WWE इस बार वैसा नहीं कर सकता। इस बार दोनों ब्रैंड्स एक सा महत्व देने की जरूरत है। # टैग टीम को अलग करना WWE के पास इस समय टैग टीम डिवीजन में इतनी गहराई नहीं है कि वो उन्हें अलग कर सके। रोस्टर में इस समय सैटल टीम जैसे, डडली बोयज, द उसोज, द वायट फैमिली और द न्यू डे हैं और कुछ टीमें अपने आप को स्थापित कर रही हैं जैसे, लुचा ड्रैगंस, ब्रीजैंगो, शाइनिंग स्टार्स, एंजो और कैस और भी कई टीम नज़र आ रही हैं। इतनी अच्छी टीम होने के बावजूद, WWE इन टैग टीम्स को ड्राफ्ट के समय अलग नहीं करना चाहिए। इस समय सिर्फ एक ही टीम है, जोकि अलग हो सकती है और वो है लुचा ड्रैगंस और उनके दोनों मेम्बर्स सिन कारा और कलिस्टो दोनों अलग होने के बाद मिड कार्ड में रह सकते हैं। # डीवाज़ डिवीजन . जहां एक तरफ टैग टीम डिवीजन में इतनी गहराई है कि वो अलग होने से बच सकती हैं, लेकिन विमंस डिवीजन की कहानी बिल्कुल अलग है। WWE ने मौजूदा रोस्टर में विमंस डिवीजन को सुधारने की जितनी कोशिश कर रही है, वो उतने ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ब्रैंड स्पलिट के समय दोनों ब्रैंड्स में विमेंस डिवीजन को अलग करना चाहेगी। हालांकि जैसे की पहले बताया डीवाज़ सैक्शन में इतनी गहराई है ही नहीं कि उन्हें अलग कर सके। WWE को इसकी जगह टैलंट इस समय डीवाज डिवीजन में है, उन्हें ही किसी एक ब्रैंड में आगे बढ़ाया जाए। इससे WWE के पास सारे टैलंट एक ही ब्रैंड में होंगे और यह उन्हें कामयाब भी बना सकते है। # शील्ड मेम्बर्स एक ही ब्रैंड में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के कंधो पर फ्यूचर में WWE को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी होगी। यह तीनों ही फ्यूचर के स्टार्स हैं, लेकिन एक चीज जो इन तीनों को रोक रही है, वो है शील्ड का इतिहास। तीनों ही ने सबसे पहले शील्ड के मेम्बर्स के तौर पर अपनी छाप छोडी और उसके बाद तीनों ने उसी सफलता को शील्ड के अलग होने के बाद भी आगे बढ़ाया। एक बात यह भी है कि तीनों मेम्बर्स एक दूसरे की सफकता के बीच में आते हैं, इनकी सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि तीनों ही मेम्बर्स एक दूसरे की छाया से नहीं निकल पा रहे हैं। अगर WWE तीनों को एक ही ब्रैंड में रखती है, तो यह प्रॉबलम जारी रहेगी और तीनों ही आगे नहीं पढ़ पाएंगे।