रॉ हमेशा से ही WWE के लिए रेटिंग्स के हिसाब से काफी अहम शो हैं। रॉ सबसे लंबे समय तक टीवी पर आने वाला साप्ताहिक शो हैं और स्मैकडाउन की तुलना में यह काफी आगे है। पिछले कई सालों से रॉ WWE का फेस बना हुआ है और यह बात समझी जा सकती है कि मंडे नाइट रॉ को स्मैकडाउन से ज्यादा महत्व मिल सकता हैं। अगर पिछले ब्रैंड स्पलिट पर नज़र डाले, तो उस समय भी यही हालत थे। वो तो भला हो पॉल हेयमन का कि उनकी वजह से स्मैकडाउन में बड़े स्टार्स नज़र आ सके, लेकिन WWE इस बार वैसा नहीं कर सकता। इस बार दोनों ब्रैंड्स एक सा महत्व देने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor