डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के कंधो पर फ्यूचर में WWE को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी होगी। यह तीनों ही फ्यूचर के स्टार्स हैं, लेकिन एक चीज जो इन तीनों को रोक रही है, वो है शील्ड का इतिहास। तीनों ही ने सबसे पहले शील्ड के मेम्बर्स के तौर पर अपनी छाप छोडी और उसके बाद तीनों ने उसी सफलता को शील्ड के अलग होने के बाद भी आगे बढ़ाया। एक बात यह भी है कि तीनों मेम्बर्स एक दूसरे की सफकता के बीच में आते हैं, इनकी सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि तीनों ही मेम्बर्स एक दूसरे की छाया से नहीं निकल पा रहे हैं। अगर WWE तीनों को एक ही ब्रैंड में रखती है, तो यह प्रॉबलम जारी रहेगी और तीनों ही आगे नहीं पढ़ पाएंगे।
Edited by Staff Editor