TLC रॉ ब्रैंड का पे पर व्यू मैच है और इसे लेकर दर्शक उत्साहित हैं। हालांकि पीपीवी में केवल एक मैच में टेबल चेयर और लैडर होंगे लेकिन फिर भी ये TLC PPV है।
इसे करने के लिए WWE के पास ढेर सारे विकल्प हैं और अंत मे वो वही करेंगे जो बिज़नेस के लिए सबसे सही हो। शो का मकसद दर्शकों का मनोरंजन और अंत मे उन्हें हैरान करना है। लेकिन इसका लॉजिक भी सही बैठना चाहिए।
इसलिए शो को कामयाब बनाने के लिए WWE को 5 चीजें नहीं करनी चाहिए।
#1 कर्ट एंगल कमज़ोर दिखे
आखिरी मौके पर WWE को बड़ा बदलाव करना पड़ा। बीमार रोमन रेन्स की जगह लड़ने उतरेंगे कर्ट एंगल। कर्ट WWE में 11 साल बाद रैसलिंग करने रिंग में उतरेंगे और इसलिए इसे बेहद खास होने की ज़रूरत है। ओलंपिक हीरो को इस मैच में मजबूत दिखाई देने की ज़रूरत है।
मैच में ऐसा लम्हा आना चाहिए जहां दर्शक कर्ट एंगल के लिए "यु स्टिल गोट इट" गाएं। इम्पैक्ट रैसलिंग छोड़ने के पहले कर्ट एंगल ने अपने क्वालिटी मैचेस सभी को दिखाएं थे। अब कर्ट एंगल को मेडिकल टीम से अनुमति मिल चुकी है तो हम उम्मीद करते हैं कि कर्ट एंगल लम्बे समय तक रैसलिंग करते रहे।