#2 असुका की हार
Ad
असुका WWE के रिंग में उतरने वाली सबसे खतरनाक महिला रैसलर हैं। इसके साथ साथ उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उनका कंपनी में कामयाब होने पूरी तरह तय है। लेकिन ये तभी संभव है जब इसे शुरू से सही किया जाए। असुका अबतक WWE में कोई भी मैच नहीं हारीं। NXT में उनका काम इतना अच्छा था कि उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप ख़िताब हारने की जगह ख़िताब छोड़ना पड़ा। TLC द्वारा असुका अपना मुख्य रॉस्टर डेब्यू करते हुए एमा से लड़ेंगी। पहले मैच में अच्छी बुकिंग से ही असुका विमेंस डिवीज़न की दमदार रैसलर साबित हो पाएंगी। इसलिए पीपीवी पर उन्हें जीतने की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor