#5 एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के मैच का खराब अंत
बुलेट क्लब के इन दो पूर्व सदस्यों को लड़ते देखने के लिए दर्शक काफी समय से आस लगाएं बैठे थे। हैरानी की बात ये है कि WWE ने इस मैच को करवाने में इतना लम्बा समय लगा दिया। RAW के लॉकर रूम में फैले "वायरल इन्फेक्शन" की वजह से ये मैच संभव हो पा रहा है। लेकिन इस मैच के लिए किसी तरह की कोई भी टीवी प्रोमो या बिल्ड अप नहीं किया गया। इसके बिल्ड अप के पीछे एक ही कहानी है जो कहीं WWE से बाहर हुई थी। खबरें है कि WWE इस महत्वपूर्ण मैच का अच्छे से बिल्ड अप करना चाहती है। ये मैच रैसलमेनिया के स्तर का मैच है और इस तरह के दुश्मनी को वो यूं ही किसी आम पे पर व्यू में बर्बाद नहीं कर सकते। दोनों रैसलर्स के बीच एक लम्बा और गहरा इतिहास है और इसलिए दोनों के मैच के पहले अच्छे बिल्ड अप की ज़रूरत है। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी