WWE फास्टलेन 2017 इस रविवार को WWE नेटवर्क पर विस्कॉन्सिन, मिलवॉकी के ब्राडली सेंटर में होगा। फास्टलेन पीपीवी का यह तीसरा संस्करण होगा। इस साल के फास्टलेन के कार्ड पर बड़े मैच सेट है। यूएस चैंपियन के अलावा रॉ के सभी टाइटल दांव पर होंगे और इसके साथ एक सबसे बड़ा मैच जो चैंपियन केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए सेट है। इसके अलावा द क्लब एंजो और बिग कैस के खिलाफ अपना रॉ टैग टाइटल डिफेंड करते नज़र आएंगे और साथ ही एंजो और बिग कैस के पास अपने करियर में पहली बार टैग-टीम टाइटल जीतने का एक मौका होगा। इसके साथ ही बेली- शार्लेट के खिलाफ अपना नया रॉ विमेंस टाइटल के खिताब का बचाव करती नज़र आएंगी, और नेविल- जैक गैलेहर के खिलाफ अपनी क्रूज़वेट चैम्पियनशिप का बचाव करते नज़र आएंगे। फास्टलेन पर एक चीज का और ध्यान देना होगा कि इस शो पर कुछ चीजें न हो तो ही बेहतर है क्योंकि रैसलमेनिया 33 के लिए फैंस को उत्साहित करने के लिए WWE के पास यह आखिरी मौका है। आइए एक नज़र डालते उन 5 चीजों पर जो इस फास्टलेन पर नही होनी चाहिए:
नेविल का जैक गैलेहर के खिलाफ क्रूज़वेट टाइटल गंवाना
सबसे पहले हम कहना चाहेंगे कि हम जानते है कि जैक गैलेहर एक शानदार रैसलर है, हमें उनकी शैली और कैरक्टर पंसद है। हमारे हिसाब वह क्रूज़वेट डिवीजन में एक बेबीफेस के रुप में फिट बैठते है, हालांकि नेविल के हील के रुप में बदलने के बाद वह इस डिवीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए है। नेविल ने अपने दृष्टिकोण और अपने आक्रमण करने की शैली के दम पर इस डिवीजन में अब तक अच्छा काम किया है, और 205 लाइव पर एक सख्त हील के रुप में इसे टॉप पर ले गए जब इस डिवीजन को सबसे ज्यादा जरुरत थी। इन सब चीजों को देखा जाए तो नेविल को जैक गैलेहर के खिलाफ क्रूज़वेट टाइटल नही गंवाना चाहिए। द क्लब का रॉ टैग टाइटल वापस जीतना फास्टलेन पर एंजो और बिग कैस के पास पहली बार WWE पर टैग टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है और हम जानते है कि उनका मुकाबला द क्लब से होने जा रहा है। पिछले कई महीनों में दोनों टीमें कई बार आपस में मुकाबला कर चुकी है, लेकिन एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जो इस रविवार को होने जा रहा है। जनवरी में रॉयल रंबल पर टैग टाइटल पर द क्लब का कब्जा है और इस डिवीजन की टॉप टीम के रुप में सामने आई है। लेकिन बात करे फास्टलेन पर टैग टाइटल के लिए होने वाले इस मुकाबले में एंजो और बिग कैस को जीतना चाहिए न कि द क्लब को, हम जानते है द क्लब फेमस है लेकिन फेमस होना ही सब कुछ नही होता। एंजो और बिग कैस के पहली टैग टाइटल जीतने से उनके करियर को एक नई ऊचांई मिलेगी। शार्लेट के पीपीवी जीत के सफर का अंत वर्तमान समय में शार्लेट न केवल WWE में विमेंस डिवीजन का फेस है बल्कि अपने मेन रोस्टर के 20 महीने के छोटे से करियर में शीर्ष पर आने वाली विमेन है। उनके नॉन टैग टाइटल मैच शानदार रहे है, जुलाई से लेकर अभी तक उनका स्कोर 16-0 हो चुका है। शार्लेट ने हर मौके पर अपने टाइटल का बचाव किया है, फिर चाहे वह ट्रिपल थ्रेट मैच हो, सबमिशन मैच हो या फिर हेल इन आ सेल का मैच हो। मुख्य बात यह है कि WWE पीपीवी के समय अंतराल में वह मैचो में 18-1 से आगे है जो कि वाकई बहुत शानदार है जिन्होंने अभी तक मेन रोस्टर पर 2 साल भी पूरे नहीं किए। इसके बाद आप भी चाहेंगे कि शार्लेट का पीपीवी में जीत का सफर चलता रहे और शायद ही कोई ऐसा होता होगा उनके इस सफर का अंत चाहेगा। रोमन और स्ट्रोमैन के मैच का डिसक्वॉलिफिकेश या डबल काउंट आउट से खत्म होना इस हफ्ते फास्टलेन पर कई सारे फैंस रोमन रेंस बनाम स्ट्रोमैन के मैच का इंतजार कर रहे है। दोनों के बीच की फिउड रॉ से चर्चा में है और कोई भी फैंस इसे मिस नहीं करना चाहेगा। लेकिन इस मैच की मुख्य बात यह है कि इस रोमन और स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेश या डबल काउंट आउट से खत्म नहीं होना चाहिए। हमें लगता इस फास्टलेन पर यह चीज नही होनी चाहिए। गोल्डबर्ग का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना फास्टलेन पर होने वाला सबसे चर्चित मैच जो केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना है। अगर आप गोल्डबर्ग के फैन है तो आप उन्हें जीतते देखना पंसद करेंगे, लेकिन क्या उनका जीतना सही होगा? 12 साल के लंबे समय के गोल्डबर्ग ने रिंग में वापसी की है क्या आप किसी 50 साल के रैसलर को कंपनी के फेस के रुप में चाहते है। ओवंस जो कि इस समय काफी हद तक कंपनी के फेस है उनके मुकाबले गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए।