फास्टलेन पर एंजो और बिग कैस के पास पहली बार WWE पर टैग टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है और हम जानते है कि उनका मुकाबला द क्लब से होने जा रहा है। पिछले कई महीनों में दोनों टीमें कई बार आपस में मुकाबला कर चुकी है, लेकिन एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जो इस रविवार को होने जा रहा है। जनवरी में रॉयल रंबल पर टैग टाइटल पर द क्लब का कब्जा है और इस डिवीजन की टॉप टीम के रुप में सामने आई है। लेकिन बात करे फास्टलेन पर टैग टाइटल के लिए होने वाले इस मुकाबले में एंजो और बिग कैस को जीतना चाहिए न कि द क्लब को, हम जानते है द क्लब फेमस है लेकिन फेमस होना ही सब कुछ नही होता। एंजो और बिग कैस के पहली टैग टाइटल जीतने से उनके करियर को एक नई ऊचांई मिलेगी।
Edited by Staff Editor