रैसलमेनिया 33 के बाद फैंस के लिए पहले पीपीवी पेबैक में अब बस कुछ दिन बचे हैं। रैसलमेनिया 33 की शानदार सफलता के बाद WWE पेबैक को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। आपको बता दें कि पेपैक पीपीवी रैसलमेनिया 33 के बाद की पहली पीपीवी है। फैंस को इस पीपीवी से काफी उम्मीदें है।
आमतौर पर देखा जाता है कि हर पीपीवी में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो शायद नहीं होना चाहिए, जैसे कि कुछ कुछ चीजों की कोशिश करना और उनके बारे में भविष्यवाणी करना। WWE पेबैक को शानदार बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन हमें लगता है कि कहीं न कहीं वह कुछ गलती कर देता है। पेबैक 2017 पर कुछ ऐसी चीजें है जो शायद नहीं होनी चाहिए और अगर WWE इस पेबैक को सफल बनाना चाहती है तो उसे इन 5 चीजों पर ध्यान देना होगा जो इस पीपीवी पर नहीं होनी चाहिए।
ऑर्टन की जीत
1 / 5
NEXT
Published 28 Apr 2017, 10:34 IST