रैसलमेनिया 33 के बाद फैंस के लिए पहले पीपीवी पेबैक में अब बस कुछ दिन बचे हैं। रैसलमेनिया 33 की शानदार सफलता के बाद WWE पेबैक को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। आपको बता दें कि पेपैक पीपीवी रैसलमेनिया 33 के बाद की पहली पीपीवी है। फैंस को इस पीपीवी से काफी उम्मीदें है। आमतौर पर देखा जाता है कि हर पीपीवी में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो शायद नहीं होना चाहिए, जैसे कि कुछ कुछ चीजों की कोशिश करना और उनके बारे में भविष्यवाणी करना। WWE पेबैक को शानदार बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन हमें लगता है कि कहीं न कहीं वह कुछ गलती कर देता है। पेबैक 2017 पर कुछ ऐसी चीजें है जो शायद नहीं होनी चाहिए और अगर WWE इस पेबैक को सफल बनाना चाहती है तो उसे इन 5 चीजों पर ध्यान देना होगा जो इस पीपीवी पर नहीं होनी चाहिए।
ऑर्टन की जीत
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच इस महीने के अंत में एक दिलचस्प फिउड होने के लिए तैयार है, सभवत: उम्मीद ऐसी है कि इस फिउड के बाद दोनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद यही खत्म हो जाएगा। हालांकि रैसलमेनिया 33 पर ऑर्टन की ब्रे वायट पर आसान जीत के बाद कुछ लोग इस फिउड को बेतुका बता रहे हैं, उनके हिसाब से इस फिउड का कोई मतलब नहीं है। उनके ख्याल से जीत हार WWE में नहीं गिनी जाती है। इस इवेंट के पहले से ही ब्रे वायट का स्तर पहले से ही नीचे गिर चुका है, हमें यहां पर इस तथ्य पर ध्यान देने की जरुरत है कि यह एक नॉन-टाइटल मैच है, और यह ब्रे वायट को फिर से ऊपर वापस लाने का अच्छा मौका है, हमें उम्मीद है कि वह खुद को वापस से शीर्ष पर आने की कोशिश करेंगे। इस मैच में ऑर्टन की जगह ब्रे वायट को जीत की सख्त जरुरत है।
एरीज को क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जितवाना
ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच रैसलमेनिया में हुआ मैच, उस रात के सबसे अच्छे मैचों में से एक था, हालांकि इस तथ्य के बावजूद की यह मैच प्री-शो में था। दोनों रैसलर एक साधारण सी कहानी के बाद भी काफी असरदार थे और फैंस की उपस्थिति में उन्होंने शानदार बनाया और उनका प्रभाव वाकई अविश्वसनीय था। इसके कारण WWE ने एक बार फिर उनके बीच एक मैच कराने का फैसला किया है। हम आपके बारे में निश्चित नहीं हैं, लेकिन हम थोड़ा परेशान हैं कि वह कुछ हफ्ते के लिए बेल्ट को एरीज के हवाले करने जा रहे हैं। जाहिर है आज के समय में फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसके पास कितने समय तक टाइटल है, लेकिन हमें लगता है कि इस मैच में क्रू़ज़वेट के किंग नेविल का टाइटल होल्ड करना ज्यादा सही रहेगा।
ओवंस का संघर्ष करना
अमेरिका के न्यू फेस केविन ओवंस यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ फिउड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि उनके रास्ते में उनके पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको बीच में खड़े हुए हैं। रैसलमेनिया पर हुए इसके मैच को आपने भले ही इंजॉय किया हो या न किया हो, लेकिन पिछले पांच से दस साल के बीच में यह सबसे अच्छी स्टोरीलाइन है। हमें लगता है कि अब इसके अंत का समय आ जाना चाहिए, हम अब और ज्यादा इसके बारे में नहीं सोच सकते हैं। यहां पर बेशक केविन ओवंस की जीत होनी चाहिए। हम नहीं चाहते हैं कि यहां पर केविन ओवंस को किसी तरह का संघर्ष करना पड़े। यहां पर उन्हें क्रिस जैरिको मात देने की जरुरत है।
बेबीफेस रोमन रेंस
पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होने जा रहा है। इस मैच में बतौर बेबीफेस रोमन रेंस की जीत नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो ये उनके करियर के लिए अच्छा साबित नहीं हो। हमें लगेगा कि WWE को अभी भी यह नहीं समझ आया कि उन्हें रोमन को एक हील के रुप में बदलने की जरुरत है।
ट्रिपल एच की वापसी
पेबैक पर सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच होने वाले मैच में ट्रिपल एच की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है और हमें लगता है कि ऐसा हो भी सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि यह अच्छा विचार है। लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं। हमें लगता है कि इस मैच में समोआ जो और सैथ रॉलिंस पर ध्यान दिया जाना चाहिए न कि ट्रिपल एच को इसमें वापसी करके सारा ध्यान अपनी ओर खींचने की जरुरत है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार