अगले हफ्ते मियामी, फ्लोरिडा में होने वाले रॉ पर ब्रॉक लैसनर WWE टेलीविजन पर दिखाई देंगे। यह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद उनकी पहली टीवी अपीयरेंस होने वाली है।
अगस्त 18, 2018 को होने वाले समरस्लैम पीपीवी में लैसनर एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।
यहां पांच ऐसी चीजें है जो रॉ में लैसनर की वापसी पर नहीं होनी चाहिए :
#5 हेमन/लैसनर और रेंस के बीच घिसा-पिटा प्रोमो
ऐसा होना स्वाभाविक है। इस बड़े मैच का बिल्ड-अप बेहतरीन होना चाहिए लेकिन अभी तक इसमें कोई कहानी नहीं दिख रही हैं। पॉल हेमन अपने कड़वे और बेहतरीन प्रोमो के लिए जाने जाते है लेकिन अब उनके प्रोमो में वह पहले जैसी बात नहीं रही।
हेमन निश्चित रूप से लैसनर के यूएफसी एंगल के बारे में बात करेंगे और हर मौके पर रेंस को उनकी नाकामी पर भला-बुरा कहेंगे।
#4 शो के अंत में लैसनर की वापसी
पिछले कुछ महीनों से बाहर रहने के बाद ब्रॉक लैसनर के सेगमेंट से शो की शुरुआत होनी चाहिए ताकि लैसनर अपने मैच के लिए पूरी तरह तैयार दिखें। इससे फैन्स भी काफी उत्साहित होंगे।
अगर वह शो के अंत मे वापसी करते है तो उस समय तक फैन्स ऊब चुके होंगे और उनकी हूटिंग करने लगेंगे।
#3 बिना हाथापाई के लैसनर के सेगमेंट का खत्म होना
अपने डेब्यू के लगभग एक दशक बाद, लैसनर को अभी भी WWE रोस्टर का सबसे घातक और डरावना रैसलर माना जाता है। समरस्लैम में अपने मैच का प्रचार करने के लिए लैसनर को रॉ पर रैसल करना चाहिए।
वह इलायस, बॉबी रूड या वापसी कर रहे जेसन जॉर्डन का सामना कर सकते है जहां वह उन्हें चुटकियों में हराएंगे। किसी को अटैक किए बिना लैसनर की वापसी फीकी लगेगी।
#2 कहानी में UFC एंगल ना डालना
WWE ने UFC में डेनियल कॉर्मियर के साथ लैसनर की हुई झड़प को स्वीकारा हैं और वे रॉ को इसे स्टोरीलाइन में डाल सकते हैं। हेमन, UFC और WWE में अपने क्लाइंट के उपलब्धियों के बात कर सकते है और रोमन का मज़ाक उड़ा सकते हैं।
#1 बॉबी लैश्ले के साथ कोई झड़प ना होना
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर को एक ही रिंग में ना देख पाना काफी निराशाजनक होगा। लैसनर और लैश्ले ने एमएमए की दुनिया में काफी सफलता प्राप्त की है लेकिन अभी तक WWE रिंग एक-दूसरे का सामना नहीं किया है।
अफवाहों की मानें तो समरस्लैम में होने वाला मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच बन सकता है और लैश्ले को इस मैच में जोड़ने से फैन्स भी काफी खुश होंगे।
लेखक - निशांत जयराम, अनुवादक - संजय दत्ता