एक WWE फैन की हैसियत से यह कहना ग़लत होगा कि हमने इससे अच्छे दिन देखें हैं। रैसलमेनिया के बाद से लगातार WWE शो की क्वालिटी में भारी गिरावट देखी जा रही है और इसका सीधा असर उनकी व्यूवरशिप पर पड़ा है। लेकिन Money in the Bank में सब कुछ बदल सकता है। इस इवेंट को लेकर फैन्स काफी उत्साहित है। यहां पांच ऐसी चीजें जो Money in the Bank में नहीं होनी चाहिए:
बॉबी रूड का मैंस Money in the Bank मैच जीतना
बॉबी रूड एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। अगर आप पिछले एक दशक से इम्पैकट रैसलिंग देख रहे हैं तो आपको पता होगा कि रूड रैसलिंग जगत में कदम रखने वाले सबसे मेहनती और भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से हैं। उनका NXT रन काफी शानदार रहा है लेकिन मेन रोस्टर में आकर रूड बिखर गए हैं।
एक बेहतरीन विलेन होने के बावजूद उन्हें मेन रोस्टर में एक हीरो के रूप में पेश किया गया हैं। हमें रूड अच्छे लगते हैं, लेकिन हम उन्हें मिस्टर मनी इन द बैंक बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
सैमी ज़ेन का बॉबी लैश्ले को हराना
TNA में 'वॉकिंग आर्मागेडन' के नाम से मशहूर लैश्ले ने WWE में वापसी करने के बाद से काफी गति गंवा चुके हैं। उन्हें मनी इन द बैंक में एक बड़ी जीत की जरूरत हैं।
सैमी जेन पर इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा और वह निश्चित रूप से इस हार से उभर जाएंगे। इस मैच के बाद इस दुश्मनी को खत्म कर देना चाहिए।
रेंस बनाम महल में कोई विजेता ना हो
रोमन रेंस बनाम ज़िदर महल एक फिलर दुश्मनी है। इस दुश्मनी को लेकर फैन्स के बीच उत्साह ना के बराबर हैं। हम चाहते हैं कि मनी इन द बैंक में इस आधे-पके फिउड को खत्म कर दिया जाए। हम चाहते हैं कि इन दोनों के मैच में कोई एक स्पष्ट विजेता बनें।
इस प्रोग्राम को लंबा खींचकर किसी का फायदा नहीं होगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का मिस्टर मनी इन द बैंक बनना
ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक से पहले अपराजय लग रहे हैं। लेकिन हमारी राय में उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट जीतना एक बहुत गलती होगी। हमें लगता है कि इस शामिल दूसरे सुपरस्टार्स इस कॉन्ट्रैक्ट का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के बिना भी स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के टॉप कंटेंडर हैं।
हम स्ट्रोमैन की जगह फिन बैलर, केविन ओवंस या द मिज़ को यह कॉन्ट्रैक्ट जीतते हुए देखना चाहते हैं।
रोंडा राउजी की क्लीन हार
बॉबी लैश्ले भले ही धुंधले पड़ गए हो, WWE एक और MMA सुपरस्टार को एक हद तक बचा सकती है। उनका नाम है रोंडा राउजी और फैन्स उनके अगले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रैसलमेनिया में अपने शानदार डेब्यू के बाद, क्या राउजी इस रविवार (भारत में सोमवार) को रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी?
हमें लगता है कि अगर WWE उन्हें चैंपियनशिप से दूर रखने का प्लेन कर रही है, फिर भी उन्हें नाया जैक्स से क्लीन नहीं हारना चाहिए।राउजी विमेंस डिवीजन के दूसरे सुपरस्टार्स से अलग हैं।
लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता