रोंडा राउजी की क्लीन हार
Ad
बॉबी लैश्ले भले ही धुंधले पड़ गए हो, WWE एक और MMA सुपरस्टार को एक हद तक बचा सकती है। उनका नाम है रोंडा राउजी और फैन्स उनके अगले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रैसलमेनिया में अपने शानदार डेब्यू के बाद, क्या राउजी इस रविवार (भारत में सोमवार) को रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी?
हमें लगता है कि अगर WWE उन्हें चैंपियनशिप से दूर रखने का प्लेन कर रही है, फिर भी उन्हें नाया जैक्स से क्लीन नहीं हारना चाहिए।राउजी विमेंस डिवीजन के दूसरे सुपरस्टार्स से अलग हैं।
लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor