अगर टीम रॉ एकजुट होकर इस रविवार टीम स्मैकडाउन को हराते है, तो उस जीत के हीरो केविन ओवंस होने चाहिए। ओवंस मौजूदा यूनिवर्सल चैम्पियन है और यह इवेंट भी उनके होम सिटी में ही हो रहा है। इससे केविन ओवंस को आने वाले समय में काफी फायदा होगा।
कंपनी को इस जीत का हीरो रेंस को नहीं बनाना चाहिए, इससे उन्हें नुकसान ही होगा। रेंस इस समय दूसरे चैम्पियन है और उन्हें उसी के हिसाब से बुक किया जाना चाहिए। मैच के दौरान रेंस और ओवंस के बीच गरमा-गर्मी देखने को भी मिल सकती है।
रेंस को अगर पिन किया जाता है, तो सबको काफी हैरानी होगी और उससे ओवंस को हीट मिलेगी, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। इससे इन दोनों के बीच की कहानी भी आगे बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor