पिछले कुछ सालों में ट्रिपल एच ने सर्वाइवर सीरीज में एक अहम भूमिका निभाई है। उनके ना होने से ज्यादा गलत और कुछ नहीं हो सकता। सर्वाइवर सीरीज एक बड़ा इवेंट है और अगर रैसलमेनिया की तैयारी करनी है, तो ट्रिपल एच को आना ही होगा। उनके ना आने से उनकी और सैथ रॉलिंस की कहानी और खराब हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि वो इस रविवार जरूर नज़र आएंगे। वो आकर रॉलैंस को पिन करा सकते है और क्या पता वो मैच शुरू होने से पहले ही उनके ऊपर हमला कर दें, ताकि वो लड़ न सके। ट्रिपल एच के ना आने से एक और कहानी शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगी।
Edited by Staff Editor